: 10 साल पुराना है Aadhaar, 14 जून तक Free में करें अपडेट, वरना उठाएंगे नुकसान
admin
Mon, Jun 10, 2024
Aadhaar Free Update: अगर आपका आधार कार्ड 10 पुराना है, और आपने उसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया है, तो आप फ्री में आधार को 14 जून 2024 तक अपडेट करा सकते हैं। अगर इसके बाद आधार अपडेट कराएंगे, तो आपको 50 रुपये चार्ज देना होगा, जिसे 14 जून 2024 तक फ्री रखा गया है। UIDAI ने आधार यूजर्स को सलाह दी है कि अगर उनका आधार 10 साल पुराना हो गया है और उसे इश्यू होने के बाद कभी अपडेट नहीं कराया गया है, तो ऐसे यूजर्स को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस को अपलोड करना चाहिए।
सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं। फिर लॉगिन करें और नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस अपडेट सेलेक्ट करें। इसके बाद Update Aadhaar online ऑप्शन सेलेक्ट करें।
फिर आपको एड्रेस ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और Proceed to update Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी और फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैन जानकारी दर्ज करनी होगी।
https://youtu.be/5WVKedEGRJA
10 साल पुराने आधार अपडेट
दरअसल पिछले 10 साल में कई लोगों ने अपना एड्रेस चेंज कर लिया होगा। ऐसे में सरकार की ओर से फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा दी है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि अगर आपने आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो आपका आधार कार्ड खराब हो जाएगा। UIDAI की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सभी तरह के आधार जैसे PVC कार्ड, ई-आधार, mAadhaar, Aadhaar letter वैध होंगे।फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन में हुए कई बदलाव
आधार को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन 15 दिसंबर 2023 तक की गई थी, जिसे तीन माह बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा आधार यूजर्स फ्री सर्विस का लुत्फ उठा सकें।ये आधार सर्विस हैं फ्री
यूजर्स UIDAI वेबसाइट पर जानकर 14 जून से पहले आधार का नाम, एड्रेस बदल सकते हैं। यह काम फिजिकल तौर पर कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC से कराया जा सकता है। हालांकि CSC पर आपको 50 रुपये देने होंगें, जबकि myAadhaar पोर्टल से फ्री में आधार को अपडेट करा सकते हैं।कैसे आधार एड्रेस प्रूफ करें अपलोड
सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं। फिर लॉगिन करें और नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस अपडेट सेलेक्ट करें। इसके बाद Update Aadhaar online ऑप्शन सेलेक्ट करें।
फिर आपको एड्रेस ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और Proceed to update Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी और फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैन जानकारी दर्ज करनी होगी।
https://youtu.be/5WVKedEGRJATags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन