सागर : सुरेश केसरवानी श्री केसरवानी वैश्य नगर सभा सागर के नए अध्यक्ष बनाए गए व संध्या केसरवानी सदर को केसरवानी वैश्य महिला सभा
मुकेश हरयानी डिवीजन हेड एमपी न्यूज लाइव जिला सागर
Mon, Nov 3, 2025
सागर/ 3 वर्ष से लंबित श्री केसरवानी वैश्य नगर सभा के चुनाव आज केसरी सदन सदर मे संपन्न हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ऋषि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। चुनाव से पूर्व विगत 7 वर्षो का लेखा जोखा व आया व्यय पत्रक महामंत्री रामनारायण केसरवानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। चुनाव हेतु तय चुनाव अधिकारी एड. सुभाषचंद्र आढ़तिया,अजय मुखिया व संजय केसरवानी के समक्ष नगर सभा अध्यक्ष पद हेतु तीन फॉर्म भरे अमित केशरवानी भीतर बाजार, आलोक केसरवानी सदर व रूपेश केसरवानी सदर द्वारा भरे गए थे। परन्तु सभी उम्मीदवारों द्वारा सरल हृदयता का परिचय देते हुए समाज हित मे विगत 25 वर्षो से नगर सभा महामंत्री रहे सुरेश केसरवानी का नाम आगे बढ़ाया गया जिसे तीनों चुनाव अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से सुरेश केसरवानी को श्री केसरवानी वैश्य नगर सभा सागर का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
इसी के साथ केसरवानी वैश्य महिला सभा के चुनाव भी आयोजित किए गए जिसमे 2 फॉर्म मीना हरीश केसरवानी तिलकगंज व संध्या केसरवानी सदर द्वारा भरे गए थे। परंतु मीना हरीश केसरवानी के अनुपस्थित रहने पर चुनाव अधिकारीयों द्वारा संध्या केसरवानी सदर को केसरवानी वैश्य महिला सभा सागर का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्षों द्वारा कार्यकारिणी के कुछ पद पर तुरंत प्रभाव से नियुक्ति भी की गई। जिसमे केसरवानी वैश्य नगर सभा महामंत्री पद पर रुपेश केसरवानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र केसरवानी नेता भीतर बाजार,उपाध्यक्ष एवं नगर प्रवक्ता पद पर आलोक केसरवानी सदर व द्वितीय उपाध्यक्ष पद पर अमित केसरवानी भीतर बाजार को मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित केसरवानी महिला सभा अध्यक्ष द्वारा रुक्मणि केसरवानी को सचिव, मीना हरीश केसरवानी, जागृती केसरवानी व शिवानी आनंद केसरवानी को उपाध्यक्ष व नीतू केसरवानी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
चुनाव प्रक्रिया व बैठक मे मुख्य रूप से राजकमल केसरवानी, हरिओम केसरवानी,प्रहलाद केसरवानी, ओमप्रकाश केसरवानी,राम केसरवानी,विपिन केसरवानी,राहुल केसरवानी,गनेश केसरवानी, राजकुमार केसरवानी,मनोज केसरवानी,बंटी केसरवानी,विनीता केसरवानी,पूर्व अध्यक्ष प्रीति केसरवानी,गीता केसरवानी,रेखा केसरवानी, शकुंतला केसरवानी,सुनील केसरवानी,आशा आढ़तिया,सुधा केसरवानी,सरिता केसरवानी,निशा केसरवानी,दर्श केसरवानी,धर्मेंद्र केसरवानी सहित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एवं आभार निवर्तमान अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी ने किया।
Tags :
सागर न्यूज
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन