: लायंस क्लब के करोड़ों के घोटाले का किया पर्दाफाश समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने किया
Mon, Jan 8, 2024
छिंदवाडा जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने प्रेस वार्ता जारी कर लायंस क्लब परासिया लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया जिला छिंदवाड़ा द्वारा की जा रही धोखाधड़ी को किया पर्दाफाश,,लायंस क्लब लायंस सेवा समिति एनजीओ संस्था जो की विगत 5 वर्षों से परासिया में बेयर हाउस रोड में अपना अस्पताल बनाकर के आंखो संबंधी इलाज की सेवाएं दे रही है। भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अंधत्व मुक्त भारत के अंतर्गत आंखों के अस्पतालों को निर्धनों गरीबों का शिविरों के माध्यम से नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना बताया गया। आम जनता जनार्दन को नि:शुल्क फ्री जैसे शब्द आ जाने पर सेवा भाव प्रतीक होता है।किंतु शासन इन अस्पताल संचालकों को प्रति मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन का 2000/-रुपए का नगद शुल्क इन्हें देती है। तो यहां सेवा के नाम पर मेवा खाना जैसा प्रतीक होता है।
https://youtu.be/VXzoecXflMI
: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले पूर्व विधायक पं रमेश दुबे
Sun, Jan 7, 2024
चौरई । रविवार को भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर जी ने नागपुर पहुंचकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर छिंदवाड़ा जिले के विकासात्मक कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की साथ ही छिंदवाड़ा जिले की महत्त्वपूर्ण सड़को के प्रस्ताव सौपे
पूर्व विधायक श्री दुबे ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के पुनर्वास प्रभावित गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सिंगोड़ी रामगढ़ सड़क का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को सौपा ।
दरसल माचागौरा जलाशय निर्माण के बाद हिवरखेड़ी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के आम जनों को चौरई ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने में आवागमन व्यवधान हो रहा है जिसके निराकरण के लिए पूर्व विधायक श्री दुबे ने विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से सड़क स्वीकृत किए जाने का आग्रह किया है जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने पूर्व विधायक श्री दुबे को आशस्वत किया है की शीघ्र ही सड़क की स्वीकृति मिलेगी ।
Read More -
चौरई थाना क्षेत्र के ग्रामों के परिसीमन हेतु बैठक का आयोजन
: चौरई थाना क्षेत्र के ग्रामों के परिसीमन हेतु बैठक का आयोजन
Fri, Jan 5, 2024
चौरई । प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जी के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर के एसडीएम कार्यालय में चौरई क्षेत्र के विभिन्न थाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के परिसिमन को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें विधायक सुजीत चौधरी जी एवं पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।
बैठक में पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा की विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में ग्राम हिवरखेड़ी और खमारपानी में पुलिस चौकी संचालित है जिन्हे पृथक कर नया थाना क्षेत्र बनाया जाए और ग्राम सांख और लोहांगी को नवीन पुलिस चौकी बनाया जाए साथ ही चौरई थाना अंतर्गत ज्यादा दूरी के ग्रामों को संबंधित नजदीकी थाने में जोड़ने की बात कही साथ ही श्री दुबे ने बिछुआ क्षेत्र के ग्राम चकारा को सौंसर से हटाकर बिछुआ में जोड़ने का प्रस्ताव भी रखा । बैठक में परिसीमन को लेकर अन्य विचार भी रखे गए ।
बैठक में एसडीएम श्री प्रभात मिश्रा, जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन,महेंद्र वर्मा समेत समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Read More -
“साहित्य और पत्रकारिता के सामने चुनौतियाँ” विषय पर एक विचार गोष्ठी संपन्न