Thu 06 Nov 2025

ब्रेकिंग

बिजली पेंशनर्स सम्मेलन 15 दिसम्बर को रवीन्द्र भवन में

सरदार पटेल जी ने नक्शे पर भारत को एक किया था, हमें दिलों और आत्मओं में भारत को एक करना है:-डॉ लता वानखेड़े सांसद एवं प्रद

सुरेश केसरवानी श्री केसरवानी वैश्य नगर सभा सागर के नए अध्यक्ष बनाए गए व संध्या केसरवानी सदर को केसरवानी वैश्य महिला सभा

आज श्री गुरुनानक देव जी का विशाल नगर कीर्तन

जग - तारा सम्मान समारोह 5 नवंबर को

सुचना

एमपी न्यूज लाइव मीडिया ग्रुप आपका हार्दिक स्वागत करता

MP न्यूज लाइव, सेटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल सेटेलाइट एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध :- Play on tv , DTH Live, Ebaba, CNN, PLAYON, AMAZON FIRE STICK, JIO AIR FIBRE

सागर : धन, समृद्धि और सौभाग्य की देवी हैं माँ लक्ष्मी:- अखिलेश मोनी केसरवानी

मुकेश हरयानी डिवीजन हेड एमपी न्यूज लाइव जिला सागर

Wed, Oct 29, 2025

सागर। मां लक्ष्मी सार्वजनिक महोत्सव समिति द्वारा दीपावली से तिलकगंज वार्ड में विराजमान मां लक्ष्मी जी के समक्ष नर्मदा भक्त पंडित केशव गोस्वामी जी महाराज के मुखारविंद से चल रही शिव पुराण कथा के पांचवें दिन समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने पहुंचकर व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया एवं पंडित केशव गोस्वामी जी महाराज का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी,शिवसेना के पप्पू तिवारी,पार्षद राजा रिछारिया,डॉ जसवंत राजपूत,डॉ नरेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने व्यास पीठ एवं माता लक्ष्मी की आरती की।

शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन पंडित केशव महाराज ने बताया कि भगवान शिव पूरे ब्रह्मांड के देवों के भी ईश्वर महादेव है भगवान शिव का शिवलिंग महाशिवरात्रि के दिन प्रकट हुआ और ब्रह्मा विष्णु ने निर्मल मन के साथ भगवान शिव की उपासना की तभी से महादेव के अर्चन की परंपरा प्रारंभ हुई। इस तरह से भगवान शिव का पूजन किया गया।शिवलिंग का अर्थ केवल शिव का होना ही नहीं है अपितु यह मूक रूप से प्रकट होने वाली और सदा गतिमान रहने वाली उस परम चेतना का भी प्रतीक है शिवलिंग l महाराज जी ने कहा कई बार आपने देखा होगा कि छोटी छोटी बातें आपको परेशान कर देती हैं। आपका मन राग द्वेष में फंस जाता है। शिवरात्रि पर सभी राग द्वेषों को छोड़कर बस भगवान शिव में अपना ध्यान लगाएँ सब कुछ भगवान शिव ही हैं, सब उनसे ही है और सब कुछ उन में ही है। हम सब भगवान शिव की बारात का ही हिस्सा हैं। आपने सुना होगा शिव की बारात में सभी प्रकार के प्राणी शामिल होते हैं। सिद्धजन, ऋषिगण, बुद्धजन और यहाँ तक की मूर्ख भी, सब इस दिव्य बारात का हिस्सा हैं, हम सब शिव के परिवार का हिस्सा हैं। जब आपको इसका अनुभव होता है तब सारा जीवन उत्सव बन जाता है।।

इस अवसर पर समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि दीपावली से शहर के तिलकगंज वार्ड में मां लक्ष्मी विराजमान है सागर शहर में केवल एक ही स्थान तिलकगंज में माँ लक्ष्मी विराजमान की जाती है जिससे शहर में खुशी और भक्तिमय में माहौल रहता है। शहर के भक्तगणों में नवरात्रि जैसा माहौल तिलकगंज वार्ड में रहता है। मां लक्ष्मी धन समृद्धि और सौभाग्य की देवी है उनके आने से शहर में सुख समृद्धि आती है। पूज्य पंडित श्री केशव महाराज जी के श्रीमुख से शिव पुराण श्रवण करने का सौभाग्य आप सभी को प्राप्त हो रहा है। मैं समिति के सभी सदस्यों को सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर मनु महाराज,सिंथिल पड़ेले,समिति के सदस्य रानू यादव चंद्रहास आठिया दीपक पटेल शुभम रैकवार अमन साहू गौरव विश्वकर्मा चंदू रैकवार आकाश पटेल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Tags :

सागर

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन