सागर : आज श्री गुरुनानक देव जी का विशाल नगर कीर्तन
मुकेश हरयानी डिवीजन हेड एमपी न्यूज लाइव जिला सागर
Sat, Nov 1, 2025
सागर: आज श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन निकलेगा। श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह होरा ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार गुरुद्वारा भगवानगंज से सुबह 11:30 बजे से एक विशाल नगर कीर्तन जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से निकलेगा।
नगर कीर्तन भगवान गंज गुरुद्वारा से शुरू होकर सदर बाजार राधा तिराहा कटरा बाजार तीनबत्ती गौर मूर्ति विजय टाकीज ओवर ब्रिज राधेश्याम भवन श्री गुरुद्वारा भगवानगंज में शाम 6 बजे संपन्न होगा। तत्वपश्चात गुरू का लंगर गुरूमुख परिवार बल्लो अटूत बरतेगा।
Tags :
सागर न्यूज
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन