सागर : बिजली पेंशनर्स सम्मेलन 15 दिसम्बर को रवीन्द्र भवन में
मुकेश हरयानी डिवीजन हेड एमपी न्यूज लाइव जिला सागर
Tue, Nov 4, 2025
सागर। म.प्र. राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन, सागर क्षेत्र के तत्वावधान में 15 दिसम्बर को वार्षिक क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन रवीन्द्र भवन सभागार में संपन्न होगा। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व गृह एवं नगरीय प्रशासन मंत्री तथा वर्तमान विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह , जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन आमंत्रित किए गए हैं।
एसोसिएशन के सचिव श्री रामलखन श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में सागर संभाग के साथ-साथ प्रदेश के अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में बिजली पेंशनर्स और प्रांतीय पदाधिकारी भाग लेंगे। आयोजन समन्वयक श्री महाराज सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि सम्मेलन में परंपरानुसार 75 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स का सम्मान किया जाएगा।
सम्मेलन का मुख्य विषय “सुरक्षित पेंशन भविष्य” रहेगा। आयोजन समिति के सदस्यों सर्व श्री राजीव श्रीवास्तव, डी.एस. राजपूत, आर.एस. खरे, धनराज पटैल, अनिल गुप्ता, जे.पी. शर्मा और जी.एस. पाठक ने बताया कि बिजली पेंशनर्स उत्तर प्रदेश की तरह राज्य कोषालय के माध्यम से पेंशन भुगतान की व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में पेंशन फंड की अनिश्चितता समाप्त हो सके।
एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद जैन ने कहा कि पूर्व विद्युत मंडल के कर्मचारियों को म.प्र. सिविल सर्विसेज पेंशन रूल्स, 1976 के अनुसार पेंशन प्राप्त हो रही है, किंतु कंपनीकरण और भावी निजीकरण के बाद इसकी स्थायित्व व्यवस्था गंभीर चिंता का विषय बन गई है। उन्होंने राज्य सरकार से पेंशन व्यवस्था के दीर्घकालिक समाधान हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Tags :
सागर न्यूज
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन