Thu 06 Nov 2025

ब्रेकिंग

बिजली पेंशनर्स सम्मेलन 15 दिसम्बर को रवीन्द्र भवन में

सरदार पटेल जी ने नक्शे पर भारत को एक किया था, हमें दिलों और आत्मओं में भारत को एक करना है:-डॉ लता वानखेड़े सांसद एवं प्रद

सुरेश केसरवानी श्री केसरवानी वैश्य नगर सभा सागर के नए अध्यक्ष बनाए गए व संध्या केसरवानी सदर को केसरवानी वैश्य महिला सभा

आज श्री गुरुनानक देव जी का विशाल नगर कीर्तन

जग - तारा सम्मान समारोह 5 नवंबर को

सुचना

एमपी न्यूज लाइव मीडिया ग्रुप आपका हार्दिक स्वागत करता

MP न्यूज लाइव, सेटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल सेटेलाइट एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध :- Play on tv , DTH Live, Ebaba, CNN, PLAYON, AMAZON FIRE STICK, JIO AIR FIBRE

: Bihar: लहेरियासराय और सहरसा के बीच बनेगी 98 KM लंबी नई रेललाइन, 20 रेलवे स्टेशन व हाल्ट भी बनेंगे; खर्च होंगे 3 हजार करोड़

admin

Fri, Feb 16, 2024

बिहार के मिथिलांचल और कोसी के बीच नई रेल लाइन बनने वाली है। लहेरियासराय-सहरसा के बीच 98.250 किमी की नई रेल लाइन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की गई है। एजेंसी ने इसकी रिपोर्ट रेलवे निर्माण विभाग को सौंप दी है। इसमें 20 रेलवे स्टेशन और हाल्ट का निर्माण कराया जाना है। इसके अलावा तीन आरओबी 85 अंडरपास 12 बड़े और 78 छोटे पुल का निर्माण होगा।

Gulfraz Sheikh/मधेपुरा. लहेरियासराय-सहरसा की दूरी अब कम होगी. पहले सहरसा से लहेरियासराय पहुंचने में यात्रियों को पहले 169 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन नई रेल लाइन बन जाने के बाद यह दूरी मात्र 98 किलोमीटर में सिमट कर रह जाएगी. इस नई रेल लाइन को लेकर रेलवे विभाग के द्वारा फाइनल लोकेशन सर्वे करवाया जा रहा था जो अब पूरा हो चुका है.

तीन घंटे में यात्रा पूरी होगी यात्रा

जयनगर-मनिहारी-जयनगर के लिए परिचालित होने वाली जानकी एक्सप्रेस सहरसा से मानसी, रोसड़ा, समस्तीपुर होकर लहेरियासराय जाती है। इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन 169 किमी का होता है, जबकि, दूसरी रेल लाइन सहरसा से सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, दरभंगा होकर लहेरियासराय जाती है।

इस पर विशेष जानकारी देते हुए DRM विनय श्रीवास्तव ने बताया कि फाइनल लोकेशन का काम किया जा रहा था जो अब पूरा हो गया है. प्रस्ताव को रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही काम प्रारंभ कर दिया जाएगा.

12 स्टेशन और 6 हाल्ट का होगा निर्माणDRM ने आगे कहा कि लहेरियासराय-सहरसा नई रेल लाइन पर 12 स्टेशन और छह हाल्ट का निर्माण होगा. जैसे ही मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलती है, जमीन अधिग्रहण और निविदा की प्रक्रिया को भी प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस नई रेल लाइन को लेकर विभाग के द्वारा लगभग 3.30 करोड़ रुपया आवंटित भी किए गया है. बिछने वाली रेल लाइन पर 12 बड़े पुल और 78 छोटे पुल का निर्माण किया जाना है. वहीं 85 अंडर पास भी बनाए जाएंगे.

यहां बनेंगे स्टेशनदेकुली

मधुबन, उघरा खैरा, सुरसरि, शंकर लोहार, पडरी, शिव नगर घाट, घनश्यामपुर, मूसरिया, जमालपुर, बलुआहा, महीषि उग्रतारा, लक्ष्मीनाथ, गोसाई बनगांव में स्टेशन बनेंगे. वहीं मेहुली, हाबीड़ीह बिजुलिया, जगदीशपुर , कसरोर ज्वालामुखी, रसियारी और किरतपुर ठेंग में हाल्ट बनेगा.

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन