सागर : राष्ट्रीय संत पूज्यश्री चिन्मयानंद बापू जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा 15 दिसंबर से होगी प्रारंभ
Sun, Dec 14, 2025
सागर/ राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू जी का सागर नगर आगमन हुआ सैंकड़ों फोरव्हीललर वाहन, खुली जीप, डीजे, ढ़ोल बाजे के साथ भव्य एवं विशाल शोभायात्रा मोतीनगर चौराहा, बड़ौनिया टाल से एकत्रीकरण होकर शोभा यात्रा निकाली गई। एक खुली जीप को फूलों से सजाया गया। जिसमें पूजय श्री बापू जी विराजमान थे। बापू जी को चुनरी की पगड़ी पहनाई गई। मोतीनगर से बड़ाबाजार, तीनबत्ती, परकोटा, बसस्टैण्ड होती हुई शोभायात्रा कथा स्थल पर पहुॅंची, जहाॅं शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में सैंकड़ों की संख्या में फोरब्हीलर वाहन साथ थे एवं सैंकड़ों की संख्या में भक्तजन पैदल गाड़ी के साथ चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने बापू जी का पुष्पमाला पहनाकर, आरती उतारकर, पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पूज्य बापू अपनी अमृतमयी वाणी से श्रीमद्भागवत् कथा प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक करेंगे।
शोभायात्रा में शामिल कथा के मुख्य यजमान श्रीमती प्रतिभा डाॅ. अनिल तिवारी, श्रीमती शिल्पी नीरज तिवारी, शिवशंकर मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, डाॅ. तरूण बड़ोनिया, अनिल दुबे, रविन्द्र अवस्थी, पप्पू तिवारी, अंकित दुबे, असंख्य दुबे, दिलीप रैकवार, डाॅ. रजनीश विश्वकर्मा, अमन गौतम, राजकुमार अग्निहोत्री, रत्नेश सिंह, आयुश अग्निहोत्री, मुकेश नायक, डब्बू प्यासी, कपिल उपाध्याय, राहुल समेले सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। तीनबत्ती पर सिंटू कटारे, अनिल दुबे, राकेश चैबे, सुरेन्द्र तिवारी, पवन गौतम, शरद जैन ने पुष्पमाला पहनाकर पूज्य बापू जी का स्वागत किया। बड़ा बाजार में संजय मुखिया, दिलीप बाबू व सोनी समाज ने स्वागत किया, परकोटा पर अशोक अग्रवाल, आदित्य शुक्ला व रवि ठाकुर ने पूज्य बापू जी का भव्य स्वागत किया।
चिचोली : एस आई आर के अंतर्गत मतदाता सूची का वाचन किया गया
Sun, Dec 14, 2025
मध्य प्रदेश के चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र क्रमांक 191 शासकीय माध्यमिक शाला आलमगढ़ मैं आज बी एल ओ
तेजी लाल वारकड़े ने बताया कि एस आई आर सर्वे के बाद मतदाता सूची से कल 38 नाम हटाए गए हैं। इसमें 17 व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है और 23 ऐसे व्यक्ति हैं जो यहां से स्थानांतरण हो गए हैं अर्थात कुछ लड़कियां जिनके विवाह होकर यहां से दूसरी जगह चली गई है। ऐसे कलर 30 व्यक्ति हैं जिनका आज विमोचन करना है और अगर कोई दावे अपप्ति लगता है तो वह लेना है। इस मौके में सभी राजनीतिक पार्टियों के बूथ एजेंटऔर बी एल ओ उपस्थित रहे। माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक किशोरी लाल उईके और साला समिति के अध्यक्ष अकरम पटेल की उपस्थित रहे।
चिचोली : पिकअप में घुसी मोटरसाइकिल तीन लोग गंभीर घायल।
Sun, Dec 14, 2025
बैतूल चिचोली के थाना चिचोली अंतर्गत आने वाले ग्राम आलमगढ़ में एक तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल अपने सामने जा रही पिकअप में घुस गई। मोटरसाइकिल चालक और उसके साथ बैठे दो लोगों को गंभीर चोटे आई है। प्रत्यक्ष दर्शन द्वारा बताया गया कि पिकअप ड्राइवर साइट कट रही थी चौराहा होने के कारण तभी अचानक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पीछे से आकर पिकअप में घुस गई। मोटरसाइकिल चालक आलमगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। वही उसके साथ बैठे दो व्यक्ति महुढना के बताए जा रहे हैं। पिकअप चिचोली निवासी कोई व्यापारी की बताई जा रही है। सभी घायलों को 1033 से चिचोली अस्पताल पहुंचा दिया गया है।