डीजे बजाने और हुड़दंग मचाने वाले नियम का उल्लघंन करने वाले पर की जाएगी कार्यवाई : SDM एस जेड हसन शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की लोगो से अपील चौसा मधेपुरा चौसा थाना परिसर में शनिवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी व बुद्धिजीवी मौजूद थे। शांतिपूर्ण वातावरण में दशहरा का पर्व मनाने का निर्णय लिया और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों और पदाधिकारी और कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा पर्व के मौके पर मंदिरों और पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पूजा समिति को कहा गया हैं।पूजा पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन समिति विधिवत लाइसेंस बनवा लेंगे।
मेला समिति 25 लोगों का नाम फोटो ,आधारकार्ड, मोबाईल नम्बर देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के दौरान असमाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। दशहरा पर्व के दौरान आम लोगों का दायित्व है कि प्रशासन को पर्व के दौरान शांति व्यवस्था को बरकरार रखने में सहयोग करें। पूजा पंडाल और मेला ग्राउंड के अगल-बगल अस्थाई शौचालय निर्माण में महिला श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा। पूजा पंडाल अन्य जगह जहां से महिलाओं का आना-जाना रहेगा वहां पर लाइट की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।
पूजा पंडाल अन्य जगह बेरीकेटिंग व्यवस्था करना मेला समिति सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्व जो हुड़दंग मचाने वाले लोग अगर पुलिस प्रशासन के सहयोग में बाधा उत्पन्न करने का काम करेंगे तो वैसे लोगों पर विधि संगत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करना सुनिश्चित करेंगे। गिरफ्तार लोगों का किसी भी परिस्थिति छोड़ा नहीं जाएगा न ही पैरवी किसी का सुनेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील कार्यक्रम किसी भी परिस्थिति में नहीं होने दिया जाएगा। शराब पूरी तरह प्रतिबंध है शराब पीकर हंगामा करने वाले को बक्शा नही जाएगा। मेला शांतिपूर्ण व्यवस्था में संपन्न करने के लिए समाज के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी, युवा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। मौके पर इंस्पेक्टर वासुदेव राय,अंचल अधिकारी शशिकांत यादव,प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, प्रभारी चिकत्सा पदाधिकरी डॉक्टर ज्ञान रंजन कुमार,पूजा समिति अनिल मुनका,राजद प्रखंड अध्यक्ष सीमा गुप्ता , मनोवर आलम,सचिन उर्फ़ बंटी पटवे, मुखिया पप्पू शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल,सरपंच प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद यादव ,सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद यादव,मनोज पासवान,मनोज राणा, संजय कुमार संजू,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनिल पोद्दार, फारुक अली, अबुशाले सिद्दिकी,आशीष कुमार गुप्ता ,अमित कुमार डॉन,सचितानंद चौधरी, सरवन कुमार पासवान, नवल किशोर जायसवाल , अशोक झा, वीरेंद्र झा, वार्ड सदस्य संघ प्रखंड अध्यक्ष संजय राय, राजीव रंजन, लाल बहादुर शर्मा, मोहम्मद सत्तार आलम ,लड्डू सिंह जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी लोग बैठक मौजूद थे ।
Reporter:- shenshah Kaif