Seoni railway news- पेंचव्हेली पेसेंजर,पातालाकोट एक्सप्रेस, सहित छिंदवाड़ा बैतूल से चलने वाली पैसेंजर अब सिवनी जिले से परिचालित की जाएगी। वहीं रीवा – इतवारी एक्सप्रेस को हफ्ते में चार दिन छिंदवाड़ा से होते हुए परिचालन करने की अनुमति भी रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के परिचालन की समय सारणी भी घोषित कर दी है।
रीवा – इतवारी एक्सप्रेस हफ्ते में चार दिन रीवा, जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा से होते हुए इतवारी तक चलेगी और इसी रूट से वापस लौटेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर रहेगा। अब तक यह ट्रेन इतवारी से नैनपुर, जबलपुर होते हुए रीवा तक जाती थी। इस ट्रेन के छिंदवाड़ा से होते हुए चलाने की मांग की जा रहीथी।इसके अलावा पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस की भी सिवनी तक चलाने की मांग पूरी हो गई है।
तिथि का निर्धारण होना बाकी
उन्ही ट्रेनों के साथ जबलपुर- गोंदिया ट्रेन के परिचालन को भी स्वीकृति मिली है। पैंसेजर ट्रेन प्रतिदिन जबलपुर, कच्छपुरा, गढ़ा, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया तक चलेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति के साथ ही समय-सारणी भी जारी कर दी है।
विद्युतीकरण कार्य को अब तक नहीं मिली अनुमतिमंडला – नैनपुर – सिवनी – छिंदवाड़ा के मध्य ब्राडगेज की विद्युतीकरण रेल लाईन का कार्यपूर्ण हो गया है। विगत 24 मार्च को सिवनी यार्ड व सिवनी रेलवे स्टेशन- चौरई के मध्य इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का सीआरएस हो गया है ।
पीसीईई रामेन्द्र तिवारी द्वारा अपनी रिपोर्ट भी रेलवे बोर्ड को सौंपी जा चुकी है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने अब तक सिवनी से चौरई के बीच हुए विद्युतीकरण कार्य को स्वीकृति नहीं दी है । जब तक रेलवे की स्वीकृति नहीं मिलती है तब इस इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन नहीं किया जाएगा।
हालांकि स्थानीय अधिकारियों की बात करे तो उनका मानना है कि एक दो दिनों में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।हालांकि तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है। यानी ट्रेन किस दिन से चलाई जाएगी इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को फैसला लेना है।
यह भी पढ़ें।