Seoni News :- विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने 12 मई 2021 को जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान बाहरी ग्रामीण क्षेत्र का एक व्यक्ति जो कि चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में ब्लैक फंगस बीमारी के उपचारार्थ भर्ती मरीज से पीपीई किट पहनकर मिले।
वहीं इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय ने उसकी अवस्था को देखकर चिकित्सक से चर्चा कर उक्त बीमारी के उपचार में हो रही लापरवाही के लिए चिकित्सकों पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही मरीज के संबंध में जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया । इसके पश्चात चिकित्सकों के द्वारा मरीज की स्थिति को देखते हुए उचित उपचार हेतु जबलपुर मेडिकल रिफर किया गया है।
Read also-
Mpnews live: कमलनाथ का आरोप, गांवों में कोरोना से हालात खराब,सरकार कर रही नजरअंदाज।