सिवनी। कोरोना के बढ़ते खौफ को काबू में लाने नगर परिषद का अमला भी हरकत में आ गया है।
हर दिन शहर में सैनिटाइजर वाहन से विभिन्ना क्षेत्रों में दवा कर छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। 9 व 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेड ऑफिस, तहसील कार्यालय, वन मंडल ऑफिस, बस स्टैंड से नगर पालिका चैक, महेश मालू चैक से सब्जी मंडी तक बुधवारी बाजार, चावल मंडी फतेशाह बाबा से दुर्गा चैक, दुर्गा चैक, कल्याण सायकल स्टोर से मेन रोड तक, शंकर मढ़िया से मंगलीपेठ तक, सब्जी मंडी, नेहरू रोड, नर्मदा नर्सिंग होम व जैन कॉलोनी, काली चैक से राम मंदिर, पुलिस क्वाटर कॉलोनी, गांधी चैक शुक्रवारी, बबरिया रोड मोक्षधाम से डालडा फैक्ट्री रोड, बबरिया रोड मोक्षधाम, पुलिस क्वाटर ब्लॉक डॉ सलिल त्रिवेदी हॉस्पिटल, एलआईसी ऑफिस, दीप हॉस्पिटल, एकता कॉलोनी मस्जिद के सामने से मेन रोड तक, होमगार्ड ऑफिस वाली रोड, हीरो एजेंसी के सामने से जिला अस्पताल के सामने तक हाइवे, जिला अस्पताल के सामने, अपैक्स जिम वाली गली, टूटी पुलिया, बारापत्थर क्षेत्र, शिफा हास्पिटल, डॉ श्रीवास्तव हॉस्पिटल, जठार हॉस्पिटल, जिला पंचायत ऑफिस बीझावाड़ा, विश्वकर्मा चैक से ज्ञानी चैक, बरघाट नाका से चैधरी मोहल्ले तक, बरघाट नाका, काली चैक से भवानी चैक, कुंवर साहब कालोनी, गांधी वार्ड मस्जिद के पास वाला क्षेत्र, सिटी कोतवाली, तहसीलदार, अपर कलेक्टर निवास व कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घरों में सैनिटाइजेशन किया गया।
नगर पालिका के सभी कर्मचारियों में कार्य का विभाजन कर दिया गया है। फोगिंग मशीन से मच्छरों की रोकथाम के लिए शहर में धुआं किया जा रहा है। स्वर्गरथ से कोरोना मरीज के शवों को बबरिया मोक्षधाम तक अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया जा रहा है।
राजस्व शाखा के मस्तराम परते व महेश सोनी की ड्यूटी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे होम क्वारंटाइन करने में लगाई गई है।