Seoni S.P. के निर्देश पर सिवनी पुलिस ने कई चोरियों का खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लगभग 7 लाख कीमत की बरामदगी की है. इस दौरान आरोपियों के पास से बाइक, जेवरात, घरेलू सामान और मोबाइल भी जप्त किए गए हैं.
सिवनी शहर में एक के बाद एक कई चोरियों की वारदात होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तवजी द्वारा कोतवाली पुलिस को वारदातों का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए गए थे. एसपी के निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई.
फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉड की मदद से मौका-ए- वारदात से भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने के बाद पुलिस चोरों तक पहुंच गई. पुलिस ने सिवनी की कई चोरियों का खुलासा करते हुए 7 चोरों को गिरफ्तार कर लगभग 7 लाख कीमत के सामान बरामद किए हैं. चोरों से सोने चांदी के जेवरात, बाइक, टेबलेट, साइकिल, नगदी जब्त की गई है.
आरोपियों से ये हुई बरामदगी
सिवनी कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि कोतवाली थाने में दर्ज अपराध में आरोपी अविनाश उर्फ लटारू निवासी भैरोगंज से चांदी की पायल एवं नगदी कुल कीमत 5 हजार की बरामदगी की गई है. एक अन्य प्रकरण में आरोपी दीपक महोरे निवासी आजाद वार्ड सिवनी के कब्जे से एक बाइक जब्त की गई है. वहीं एक मामले में आरोपी प्रहलाद उर्फ करन चंद्रवंशी निवासी बम्हनी थाना कुरई के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं. चोरी के अन्य प्रकरण में आरोपी प्रहलाद उर्फ करण चंद्रवंशी के कब्जे से जेवरात, एक बाइक, मोबाइल कुल कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये जब्त किए गए हैं.
सिवनी एसपी श्री रामजी श्रीवास्तवजी ने की तारीफ
चोरी के आरोपी लक्ष्मण मर्सकोले से एक साइकिल जब्त की गई. एक अन्य आरोपी विकास सूर्यवंशी विकास सोनी स्वप्निल मिश्रा से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी, एक बुलेट बाइक जब्त की गई है. चोरी के एक आरोपी अंकित सोनी से से भी बाइक जब्त की गई. चोरी का खुलासा करने में शामिल पुलिस टीम की एसपी ने सराहना की है.
यह भी पढ़ें।
MP Doctors Strike: 3 मई से हड़ताल पर रहेंगे प्रदेश के 15 हजार सरकारी डॉक्टर