सैमसंग भारत मे तेजी से अपना बाजार बढ़ाता जा रहा है।जहां पहले सैमसंग के फ़ोन्स भारतीय बाजार में ज्यादा कीमत में मिलते थे तो वहीं सैमसंग अब हर प्राइस रेंज में अपने स्मार्टफोन्स भारत मे उतार रहा है।सैमसंग की क्वालिटी पर तो किसी को कोई शंका नही और सैमसंग के फ़ोन्स चीनी कंपनियों के फोन्स से कहीं ज्यादा बेहतर,सुरक्षित व उच्च क्वालिटी के होतें है लेकिन सैमसंग बस कीमत के मामले चीनी कंपनियों से थोड़ा पीछे रह जाता था।लेकिन अब सैमसंग भी कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और अच्छी क्वालिटी के साथ अपने स्मार्टफोन्स उतार रहा है और अभी हाल ही में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M32 इसी का उदाहरण है।
Samsung द्वारा हाल ही में लॉन्च हुआ Galaxy M32 कम कीमत में आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन्स है जो कि बजट श्रेणी में आता है।सैमसंग ने यह फ़ोन आज की जरूरतों को देखते हुए बनाया है और हर कोई इसको खरीद सके इसलिए इसकी कीमत भी काफी कम रखी है।अब यह फ़ोन बेशक ही इसी प्राइस रेंज में आने वाले चीनी स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।चलिए अब हम आपको इस बेहतरीन स्मार्टफोन के धमाकेदार फीचर्स बताते हैं।
Samsung Galaxy M32:फीचर्स और खासियत
सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको एक 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है।अब सबसे अच्छी बात यह है कि AMOLED डिस्प्ले के साथ आपको 90HZ का रिफ्रेश रेट(refresh rate) भी मिलता है।आपके रोज के काम के लिए व थोड़ी बहुत गेमिंग(gaming) के लिए आपको इसमे MediaTek Helio G80 प्रोसेसर(processor) मिलता है।यह एक बजट श्रेड़ी का प्रोसेसर है जो आपकी रोज की जरूरतों को बड़े आराम से पूरा कर देगा।
यदि आप फ़ोटो खींचने या सेल्फी खींचने के शौकीन है और आप कैमरा के साथ समझौता नही करना चाहते तो इस फ़ोन से अच्छा फ़ोन शायद ही आपको मिले।इसमे 64MP का क्वैड कैमरा सेटअप(Quad Camera Setup) दिया गया है और बेहतरीन सेल्फी(selfie) के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।अब फ़ोटो खीचेंगे और वीडियो बनाएंगे तो बैटरी खत्म हो जाने कर डर रहेगा लेकिन इस फ़ोन के साथ आप अपने डर को भुला दीजिये क्योंकि इसमें 6000mAH की बड़ी बैटरी दी गयी है।
Samsung Galaxy M32:कीमत
जैसा कि हमने आपको पहले बताया ये स्मार्टफोन बजट श्रेणी का है तो इसकी कीमत भी ज्यादा नही है।इसका 4GB/64GB वाला वैरिएंट 14999 रुपये में मिल जाएगा तो वहीं 6GB/128GB वाला वैरिएंट 16999 रुपये में मिलेगा।
Read Also-सैमसंग ने चीन को मारी ठोकर,चीन से भारत मे अपना डिस्प्ले प्लांट किया शिफ्ट