adverb
HomeEditor's ChoiceRealme ने लांच किया अपना नया 5G फ़ोन Realme X7 Max 5G...

Realme ने लांच किया अपना नया 5G फ़ोन Realme X7 Max 5G ,जानें इसकी खासियत व कीमत

Realme ने लांच किया अपना नया 5G फ़ोन Realme X7 Max 5G ,जानें इसकी खासियत व कीमत

दुनिया तेजी से 5G की तरफ बढ़ रही हैं जहाँ कुछ देशों में 5G सेवा पूरी तरह से शुरू हो चुकी है तो वही कुछ देशों में इसका परिक्षण चल रहा है।भारत भी टेक्नोलॉजी के इस युग मे दुनिया से पीछे नही रहना चाहता है।

भारत मे भी 5G के परीक्षण को मंजूरी मिल गयी है और कुछ ही समय में इसके परिक्षण शुरू हो जाएंगे।ऐसे में दुनिया भर की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की नज़र भारत और उसके विशाल बाजार की तरफ है।

दुनिया की हर कंपनी भारत मे 5G को लेके काफी उत्साहित है और वे भारत के विशाल स्मार्टफोन मार्केट(smartphone market) व टेलिकम्युनिकेशन मार्केट(telecommunication market) को हाथ से जाने देना नही चाहतीं।इसिलए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नए और लेटेस्ट 5G फ़ोन रोज भारतीय बाजार में उतरती हैं।

इसी कड़ी में Realme ने अपना नया धमाकेदार 5G फ़ोन भारतीय बाजार में उतारा है,आइये जानतें हैं इसके विशेषताएं और इसकी कीमत।

Realme X7 Max 5G की विशेषताएं:

Realme कंपनी कम कीमत में प्रीमियम(premium) फ़ोन्स उतारने के लिए जानी जाती है और इस कंपनी के फ़ोन्स आपको सभी प्राइस रेंज में मिल जाएंगे।इस वक्त ये कंपनी 5 स्मार्टफोन पे विशेष ध्यान दे रही है।

अपनी 5G फ़ोन की श्रृंखला में Realme ने अपना नया धमाकेदार फ़ोन भारतीय बाजार में Realms X7 Max 5G के नाम से उतारा है।इसमें आपको MediaTek Dimension 1200 प्रोसेसर(processor) दिया गया है।जो कि एक काफी दमदार प्रोसेसर है और परफॉरमेंस(performance) के मामले में आपको कोई तकलीफ नही होगी।

इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको गजब की डिस्प्ले क्वालिटी(display quality) मिलती है।इसमें आपको 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले(Super AMOLED Display) मिलती है जो कि 120HZ के रिफ्रेश रेट(refresh rate) के साथ आती है।इसमें आपको 12GB तक कि रैम(RAM) मिल जाती है।

इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप(triple rear camera setup) दिया गया है जिसमे मेन कैमरा 64MP का सोनी(Sony) का दिया गया है और सेल्फी(selfie) के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।इसमें आपको सभी नेटवर्क(network) एवं कनेक्टिविटी(connectivity) के ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे 5G, 4G+,4G, Wi-Fi 6,Bluetooth V5.1,आदि।

बैटरी(battery) की बात करे तो यह फ़ोन आपको यहां पे भी निराश नही करेगा।इसमे आपको 4500mAh की बैटरी दी गयी है और साथ ही ये 50W की चार्जिंग(charging) को भी सपोर्ट करता हैl

Realme X7 Max 5G की कीमत:

Realme X7 Max 5G की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।ये एक बजट(budget) फ़ोन है जो कि अपने साथ कई सारे प्रीमियम फ़ीचर्स(premium features) लेके आता है।कुल मिला के ये एक वैल्यू फ़ॉर मनी डिवाइस है।

Read Also-

ब्रिटेन,नॉर्वे के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा,चीन की लैब में ही बना कोरोना वायरस

Mohit Agrawal
Mohit Agrawalhttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular