HomeChhindwaraआंगन से लेकर नुक्कड़ चौपाल तक चौरई विधानसभा में प्रियानाथ ने संपर्क...

आंगन से लेकर नुक्कड़ चौपाल तक चौरई विधानसभा में प्रियानाथ ने संपर्क साधा।

छिन्दवाड़ा/चौरई – विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आज कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ ने जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुजोत सिंह चौधरी के पक्ष में समर्थन मांगकर कमलनाथ को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। प्रियानाथ ने सोमवार को ग्राम सिहोरामाल, मोहगांव कला, लिखड़ी व बीजावाड़ा में महिला समूहों, महिला मंडलों व महिला संगठनों के साथ बैठक कर सभी की बातें सुनी और अपनी बातें भी सुनाई। श्रीमती नाथ ने अपने चिर परिचित अंदाज में किसी गांव में आंगन तो कहीं घर के भीतर तो कभी चौपाल व नुक्कड़ पर कांग्रेस व कमलनाथ द्वारा जिले के विकास हेतु किये गये कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया।

Read more – कांग्रेस के गढ़ को भेदने के लिए भाजपा संगठन ने रचा ‘चक्रव्यूह’

श्रीमती नाथ ने कहा कि हमारे छिन्दवाड़ा में बहू और बेटी मे फर्क नहीं माना जाता मैं आपके बोच पहली बार आई हूँ आप मुझे जिस भी रिश्ते से स्वीकारें में आपके परिवार का सदस्य बनकर आई हूं। श्रीमती नाथ ने अपने उदबोधन में बताया कि कमलनाथ ने किस तरह से अपने जिले और मध्य प्रदेश के मूक पशुओं से लेकर, किसान, नौजवान, बेरोजगार, महिलायें और सभी वर्ग के कल्याण के लिये 101 वचनों की सौगात दी है जो आगामी 3 दिसम्बर के बाद कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही गारन्टी के साथ पूरी की जायेगी। चौरई विधानसभा के चारों गांवों में भ्रमण कार्यक्रम के आयोजक तीरथ सिंह ठाकुर ने समस्त बुजुर्गों, माताओं, बहनों एवं बच्चों की श्रीमती नाथ से भेंट करवाई। सभी ग्रामों में श्रीमती नाथ के जनसम्पर्क को अच्छा प्रतिसाद मिला।

Read more – चुनाव आयोग की गाइडलाइन में संशोधन: सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं में लगे श्रमिक कर्मचारी कर सकेंगे डाक मत पत्र का प्रयोग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular