भारत मे 5G को लेके तैयारियाँ जोरो शोरों से चल रही हैं।5G से जुड़ी हर कंपनी फिर चाहे वो टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर हो या स्मार्टफोन निर्माता सभी अपनी तरफ से 5 को लेके कोई कसर नही छोड़ना चाहते।दरअसल भारत मे 5G के ट्रायल को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इसके परीक्षण शुरू हो जाएंगे और महज एक से दो साल के अंदर भारत मे 5G लॉन्च हो जाएगा।ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारत के लोगों को लुभाने के लिए व भविष्य को देखते हुए एक के बाद एक 5G स्मार्टफोन्स(smartphones) भारत मे लॉन्च कर रहीं है।
भारत में स्मार्टफोन्स का बहुत बड़ा बाजार है और यहां हर कीमत के स्मार्टफोन्स बड़ी संख्या में बिकते है लेकिन सबसे ज्यादा आज भी बजट फ़ोन्स ही भारतीयों की पहली पसंद है।ऐसे में इतने बड़े और आकर्षक बाजार को कोई भी कंपनी हाथों से गँवाना नही चाहती।इसलिए भारत मे हर रोज कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता ही है।भारत के बाजार को कब्जाने के लिए कंपनियों में कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि कंपनियां एक बाद एक अच्छे फीचर्स के साथ आने वाले फ़ोन्स को कम से कम कीमत में लॉन्च कर रही हैं
इसी कड़ी में Poco ने अपना नया 5G फ़ोन Poco M3 Pro लॉन्च किया है जो कि भारत का सबसे सस्ता 5G फ़ोन है।आपको बता दे की अभी कुछ महीने पहले ही Realme ने अपना Realme 8 Pro 5G फ़ोन लॉन्च किया था जो कि अब तक भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन था लेकिन Poco ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करके यह तमगा हासिल कर लिया।
क्या है Poco M3 Pro की विशेषताएं?
Poco M3 Pro एक बजट श्रेड़ी का 5G स्मार्टफोन है इसमें MediaTek का Dimensity 700 प्रोसेसर लगा है जो कि एक मिड रेंज के प्रोसेसर है।इसमें 6.5 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले है जो कि पंच होल के साथ अति है।साथ ही इसमें 90HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।इसमे 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो कि आराम से आपको एक से दो दिन का बैटरी बैकअप दे देगी।
इसमे आपको 48mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है साथ ही सेल्फी की लिए इसमे आपको 8mp का कैमरा दिया गया है।इसमें कनेक्टिविटी के लिए सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है व इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसके दोनों सिम 5G सपोर्ट करते हैं।
क्या है Poco M3 Pro की कीमत?
Poco M3 Pro की सबसे बड़ी हाईलाइट है इसकी कीमत जो कि इसे भारत का सबसे सस्ता 5G फ़ोन बनाती है।Poco M3 Pro दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है एक 4GB रैम 64 GB स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम 128 GB स्टोरेज।इसकी शुरुआती वैरिएंट की कीमत है 13,499 रुपये और इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत है 15,499।ये फ़ोन फ्लिपकार्ट(Flipkart) पर 14 जून से सेल पर आएगा।
Read Also-
अमेरिका का बाहुबली Romeo MH-60R हेलीकॉप्टर जुलाई में आएगा भारत, नौसेना की ताकत में होगा इज़ाफ़ा