कुछ दिनों बाद संपूर्ण देश में सभी सनातनी जगत जननी मां जगदंबे की भक्ति में लीन हो जाएंगे आने वाले महीने में सनातनियों का पवित्र त्यौहार नवरात्र का आरंभ होने जा रहा है नवरात्रि का आयोजन को लेकर नारी शक्ति दुर्गा पूजा उत्सव समिति विवेकानंद वार्ड लढैया मोहल्ला द्वारा नवरात्रि के आयोजन को सफल बनाने के लिए एक बैठक रखी गई जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया एवं नवरात्रि के नौ दिन में होने वाले विभिन्न आयोजन की रूपरेखा बनाई गई संपूर्ण जिले में नारी शक्ति दुर्गा उत्सव पूजा समिति सिर्फ एक ऐसी समिति है जो मातृ शक्तियों के नेतृत्व में नवरात्रि का आयोजन करती है यह समिति पारिवारिक रूप से नवरात्रि में पूर्ण भक्ति भाव से माता की आराधना एवं विभिन्न तरह के आयोजन करती है इस समिति द्वारा नवरात्रि में महाआरती , विभिन्न तरह की प्रतियोगिता , गीत संगीत , भजन , भंडारे का आयोजन किया जाता है लगातार चार वर्ष पूर्ण करने के बाद पांचवें वर्ष में यह समिति प्रवेश कर रही है , इस बैठक में प्रमुख रूप से किरण श्रीवास्तव , माधुरी तिवारी , सावित्री श्रीवास्तव , हेमलता दुबे , ममता गुप्ता , नंदा चौरसिया , पुष्पा सोनी , आशा सेन , शिखा गुप्ता , सारिका चौरसिया , रश्मि गुप्ता , कीर्ति चौरसिया , सन्ध्या तिवारी , नीलम तिवारी , रजनी तिवारी , आरती नामदेव , भानु बघेल , स्मृति नेमा , गायत्री तिवारी , माया बेलबंशी , क्षिप्रा पांडे , माही राय , रूपल गुप्ता ,कौशिकी तिवारी , वर्षा भांगरे , मनीषा भांगरे , माला गोस्वामी , नेहा मालवी , सेजल श्रीवास्तव , प्रज्ञा शुक्ला , बुलबुल गुप्ता , गाथा चौरसिया , श्री यादव , कुमकुम चंदनिया , आदि सभी मातृ शक्तियां उपस्थित रही ।।