Mpnews live-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की स्थिति काफी चिन्ताजनक होने की बात कहते हुए सरकार पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयानक होती जा रही है इस पूरे मामले में सरकार तत्काल संज्ञान लेकर इसकी पूरी जांच करवाए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं व संसाधन बढ़ाने का काम युद्धस्तर पर किया जाए।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अब तक उत्तरप्रदेश और बिहार में गंगा नदी में बहते शवों की तस्वीरें हम देख रहे थे और अब मध्यप्रदेश में भी पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के नंदनपुर गांव में रुंझ नदी में छह बहते हुए शवों की दर्दनाक तस्वीरें सामने आयी हैं। उन्होंने इसे बेहद गंभीर मामला बताया है।
मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। अब संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 24 घंटे में 8,970 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। ये पिछले 25 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं, 11 मई को 10,324 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
राज्य में कोरोना महामारी के कुछ ठीक हो रहे हैं।राज्य में पिछले 14 घंटे में 84 लोगों की कोरोना से जान गई है। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 6,679 पहुंच गया है। कोरोना से मई के 11 दिनों में 867 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होता जा रहा है। 11 मई को यह 14% हो गया है। जो 10 मई को घट कर 15% दर्ज किया गया था। जो मई के शुरुआत में 25% तक पहुंच गया था।
Read also-