Mpnews:-सीएम शिवराज कड़ाई से हो पालन कोरोना कर्फ्यू,मध्य प्रदेश में अब 7 मई तक.

0
886

Mpnews (Madhya Pradesh) में भी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली.

सीएम शिवराज ने कहा है कि 7 मई तक जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने यह संकेत दिए कि जरूरत पड़ने पर कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाया भी जा सकता है।

आज हुई इस बैठक में कोविड 19 नियंत्रण के प्रभारी मंत्रीगण, प्रभारी अधिकारी, कलेक्टर, कमिश्नर,पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य शामिल हुए। सीएम ने प्रदेश में आक्सीजन प्लांट बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

Mpnews:-सीएम शिवराज कड़ाई से हो पालन कोरोना कर्फ्यू,मध्य प्रदेश में अब 7 मई तक.
Mpnews:-सीएम शिवराज कड़ाई से हो पालन कोरोना कर्फ्यू,मध्य प्रदेश में अब 7 मई तक.

कोरोना वायरस संक्रमण पर समीक्षा को लेकर सरकार ने एक नया फार्मूला तय किया है, अब मध्य प्रदेश के सभी जिलों की कोरोना समीक्षा एक साथ नहीं होगी, बल्कि अलग अलग होगी जिससे सभी जिलो के तरफ ध्यान अच्छी तरह दिया जा सके।

मध्य प्रदेश (mpnews)के सभी 52 जिलों को अलग अलग तीन ग्रुप ए, बी, सी में बांटा गया है, ग्रुप ए में 18, ग्रुप बी में 16 और ग्रुप सी में 18 जिलों को रखा गया है, अबसे इन सभी ग्रुपों की समीक्षा अलग-अलग होगी। अस्पतालों में आक्सीजन का आडिट किया इसी तरह होगा ,

अस्पताल को आक्सीजन कमी की सूचना 6 घंटे पहले देनी होगी
अस्पताल को आक्सीजन कमी की सूचना 6 घंटे पहले देनी होगी, सीएम शिवराज ने विधायकों और सांसदों को भी जन सहयोग से कोविड केयर सेंटर बनाने की अपील की, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हर संभाग में एक बड़ा आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा।

Read also-:

दिल्ली का ‘सुपर बाॅस’ उपराज्यपाल, बिना अनुमति कोई फैसला नहीं ले सकती राज्य सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here