adverb
HomeMadhya pradeshMpnews-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले सम्मानित किए जाएंगे कोरोना वालेंटियर्स।

Mpnews-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले सम्मानित किए जाएंगे कोरोना वालेंटियर्स।

Mpnews-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले सम्मानित किए जाएंगे कोरोना वालेंटियर्स।

Mpnews– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण में राज्य के जन सहयोग मॉडल ने भारत देेेेेश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्राम, वार्ड, जनपद, शहरों और जिलों में जनता के साथ आने तथा क्राइसिस मेनेजमैंट कमेटियों द्वारा जिम्मेदारी लेकर जनता कर्फ्यू में सहयोग करने के परिणाम स्वरूप ही राज्य में कोरोना नियंत्रित हो पाया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय से ‘मैं कोरोना वालेंटियर’ अभियान के अंतर्गत पंजीकृत वालेंटियर्स तथा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकतार्ओं को वर्चअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘मैं कोरोना वालेंटियर अभियान’ भी इस पूरी मुहिम का सशक्त अंग रहा। कोरोना को नियंत्रित रखने और तीसरी लहर को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर राज्य के सभी अंग को इस अभियान से जोड़ना होगा। उन्होंने एनसीसी, एनएसएस केडेट्स, युवाओं सभी वर्ग को जुड़ने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने सिंगरोली, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल, सतना, ग्वालियर और भोपाल के कोरोना वालेंटियर्स से वचुर्अली बातचीत भी की। ‘मैं कोरोना वालेंटियर’ अभियान से अब तक 1 लाख 19 हजार 730 से अधिक व्यक्ति जुड़े हैं। इनमें से लगभग 61 हजार से अधिक वालेंटियर्स ने वैक्सीनेशन समन्वयक, चिकित्सा सुविधा समन्वयक, मास्क जागरूकता समन्वयक, मोहल्ला टोली संगठन समन्वयक और दान श्रेणी के अंतर्गत प्रतिदिन सक्रिय रहते हुए अपना योगदान दिया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वालेंटियर्स तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों में पीड़ित/लाचार व्यक्ति की मदद करने को सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। कोरोना महामारी बहुत बड़ा भयानक संकट है। ऐसे में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपनी जान को खतरे में डालते हुए आगे आये वालेंटियर्स के समपर्ण और कर्मठता को देखकर मैं खुश हूं। कोरोना वालेंटियर्स को 15 अगस्त और 26 जनवरी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

श्री चौहान ने बताया कि कोरोना नियंत्रण में है पर अभी खतरा तला नही है। कोरोना अनूकुल व्यवहार के पालन के लिए लोगों को जागरूक करना और उसका पालन सुनिश्चित कराना बड़ा दायित्व है। यह कोरोना वालेंटियर्स के बिना संभव नहीं होगा। वालेंटियर्स को अपने गांव,वार्ड की जिम्मेदारी लेनी होगी। टैस्टिंग,कांटेक्ट ट्रेसिंग, किल कोरोना अभियान लगातार चलते रहेंगे। इन गतिविधियों से ही हम तीसरी लहर को रोक पायेंगे।

सीएम ने सिंगरोली की सुश्री आरती बंसल, उज्जैन के श्री रूपेश परमार, शहडोल के अंचल श्रीवास्तव, इदौर के प्रखर दुबे, जबलपुर के प्रमोद, सतना की सुश्री कीर्ति दूबे और ग्वालियर के अंशुमन शमार् से कोरोना वालेंटेयर के रूप में उनके अनुभवों के संबंध में बातचीत की।

Read Also-

भारत मे मानसून की दस्तक,जानिए इस बार भारत में कैसा रहेगा मानसून

BUREAU CHIEF MP
BUREAU CHIEF MPhttps://www.mpnews.live/
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular