भोपाल(MPBSE)। Madhya Pradesh Board of Secondary (MPBSE) ने 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्रों में त्रुटि सुधार अथवा संशोधन हेतु लास्ट डेट बढ़ा दी है।
दिनांक 15 अप्रैल 2021 को Public relations officer मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल,भोपाल की ओर से प्रेस को जारी सूचना में बताया गया है कि एमपी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं हाई स्कूल, 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं 12वीं हायर सेकेंडरी वोकेशनल सहित अन्य परीक्षाओं के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं।
सभी विद्यार्थियों को उनके प्रवेश पत्र उनके स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से प्राप्त होंगे।
प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार अथवा संशोधन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2021 थी। कोरोना कर्फ्यू के कारण लास्ट डेट बदल कर 10 मई 2021 कर दी गई है। एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से त्रुटि सुधार के लिए आवेदन किया जा सकता है।