Mp News Live: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में की वृद्धि

Mp News Live: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में की वृद्धि

मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के एक लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। सरकार द्वारा इसमें कुल 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

इस बढ़त का फायदा मध्यप्रदेश के सात लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार के इस ऐलान के बाद अब सरकारी कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत हो गया है जो पहले 31 प्रतिशत ही था। इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।

ये फैसला कर्मचारियों के हित में लिया गया है – सीएम शिवराज

महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत बढ़ाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। राज्य सरकार की स्पष्ट नीति है कि प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान ही महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके दृष्टिगत तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे शासन के ऊपर इस वित्तीय वर्ष में 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। लेकिन इससे कर्मचारियों को फायदा होगा।

केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर होगा महंगाई भत्ता

राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद अब केंद्रीय और राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक समान हो जाएगा। कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी जिसे राज्य सरकार ने पूरी कर दी है। बता दें कि सरकार ने पहले भी एक साथ 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था और अब एक बार फिर से इसमें वृद्धि की है। सरकार के इस फैसले को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जुड़ा हुआ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें।

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान , मध्य प्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियों के लिए 15 अगस्त से शुरू होगी भर्ती।

Ed.Sourabh Dwivedihttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,042FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles