Mp Corona Updates-मध्य प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखै जा रही है रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,476 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 7,78,825 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 60 और व्यक्तियों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,019 हो गई है।
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 473 नये मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 264 एवं जबलपुर में 92 नए मामले आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 7,43,550 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 27,256 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को कोविड-19 के 5,059 रोगी स्वस्थ हुए।
कोविड-19 महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए शिवराज सरकार ने रविवार को ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना शुरू की और इसके तहत 130 परिवारों के 173 बच्चों के खातों में प्रति बच्चा प्रतिमाह 5,000 रुपए के मान से सिंगल क्लिक से आज राशि अंतरित की गई।
Read Also-
बिटकॉइन को टक्कर देने के लिए दुबई ने उतारी अपनी क्रिप्टो करेंसी।