adverb
HomeIPL 2021MI vs RCB IPL 2021: ओपनिंग मैच मे ऐसी होगी मुंबई और...

MI vs RCB IPL 2021: ओपनिंग मैच मे ऐसी होगी मुंबई और बैंगलोर की प्लेइंग XI ?

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का मुकाबला चेन्नई में है, जहां कि विकेट स्पिन फ्रेंडली है. यानी टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते वक्त इस बात का भी खास ख्याल रखना होगा.

मुंबई इंडियंस के सामने सवाल ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर है. दरअसल, क्विंटन डि कॉक का क्वारंटीन टाइम अभी भी खत्म नहीं हुआ है. उधर, देवदत्त पडिक्कल के कोरोना से उबरकर टीम के साथ जुड़ जाने से RCB की ओपनिंग की समस्या खत्म हो चुकी है.

विराट और पडिक्कल करेंगे RCB के लिए ओपन!

जैसा कि विराट कोहली ने पहले ही अपना ओपनिंग का इरादा जता दिया है, इसलिए इस बात को लेकर कन्फ्यूजन नहीं कि RCB में दवदत्त पडिक्कल का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा. वैसे भी विराट कोहली का स्ट्राइक रेट स्पिन के खिलाफ लगातार गिरा है. 2015 में ये 147.90 का था जो कि 2018 की शुरुआत में 117.97 दर्ज किया गया. ऐसे में बेहतर रहेगा कि चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर वो ओपनिंग ही करें. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में एबी डिविलियर्स होंगे, जो डेथ ओवर में 225 के करीब स्ट्राइक रेट से रन पीटने में सक्षम हैं. अपने नए सदस्य ग्लेन मैक्सवेल को RCB नंबर 4 पर उतार सकती हैं. वहीं विकेटकीपिंग की कमान मोहम्मद अजरूद्दीन को मिल सकती है, जो 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. RCB का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स का हो सकता है.

रोहित के साथ इशान किशन करेंगे ओपनिंग!

उधर मुंबई के कैंप में क्विंटन डिकॉक अगर नहीं खेले तो ओपनिंग में रोहित शर्मा के जोड़ीदार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन हो सकते हैं. मुंबई का मिडिल ऑर्डर वैसा ही होगा जैसा अमूमन दिखता आया है. मतलब, जिसमें सूर्यकुमार यादव की सधी बल्लेबाजी, पोलार्ड का पावर और पंड्या ब्रदर्स का बेजोड़ मेल देखने को मिलता है. गेंदबाजी में मुंबई भी 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

आज के मैच के लिए मुंबई और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर) , सूर्यकमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, जेम्स नीशाम, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्चन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमिसन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

Ed.Sourabh Dwivedi
Ed.Sourabh Dwivedihttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular