मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन के बीच शुरू होने के बाद अब भोपाल से वाया जबलपुर रीवा के लिए भी इसे चलाने की तैयारी है. हालांकि रेलवे सूत्रों के मुताबिक संभावना यह भी है कि इस ट्रेन को जबलपुर से इंदौर के बीच चलाया जा सकता है.
यदि भोपाल से जबलपुर होकर रीवा का रूट तय होता है इसे तय करने में करीब 8 घंटे का वक्त लगेगा. पांच स्टॉपेज के साथ इसका शेड्यूल तय किया जा सकता है. चेन्नई में लगातार बनाए जा रहे वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक के अलॉटमेंट भी किए जा रहे हैं. उसे देखते हुए यह संभावनाएं जताई जा रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के रीवा दौरे को लेकर जबलपुर रेल मंडल और जोन मुख्यालय पर भी तैयारियां चल रही हैं. इन तैयारियों को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात पीएम अपने दौरे के दौरान दे सकते हैं.
दो-तीन दिन में रैक
उधर, चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री सूत्रों के अनुसार अगले दो-तीन दिन के दौरान करीब 15 कोच का रैक तैयार हो रहा है. इस रैक का अलॉटमेंट भी अगले पांच-छह दिन में हो जाएगा. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि यदि यह रेक रेल मंत्रालय से पश्चिम-मध्य रेल जोन को अलॉट हो गया, तो भोपाल से वाया जबलपुर होकर रीवा तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की संभावना बढ़ जाएगी.
ये रूट व हाल्ट संभव
वंदे भारत एक्सप्रेस को भोपाल से वाया जबलपुर होकर रीवा के लिए चलाया जाए, तो पहला हाल्ट इटारसी और उसके बाद बिजनस सिटी के नजरिए से पिपरिया में दिया जा सकता है. इसके बाद ट्रेन सीधे जबलपुर होती हुई कटनी, मैहर व सतना में हाल्ट लेकर रीवा में पड़ाव खत्म कर सकती है. वापसी में भी रीवा से चलने के बाद ये ही हाल्ट कायम रखे जा सकते हें.
यह भी पढ़ें।
भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल का युवा चौपाल नव मतदाता सम्मेलन संपन्न।