माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/ हेयर सेकेंडरी / डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन/ शारीरिक प्रशिक्षण दिनांक 30 अप्रैल 2021 एवं 01 मई 2021 से प्रारम्भ होना था
राज्य के लोक स्वस्थ एवं लोक हित में कोविद 19 के संक्रमण से बचाव के लिए एवं विद्यालयों में विद्यार्थियों के एक साथ समूहों के इकठ्ठा होने के कारन covid-19 संक्रमण के संभावित खतरे के रोखथाम करने के उद्देश्य से छात्रहित में सभी परीक्षाये इस्थगित करने के आदेश दिए गएँ हैं अब ये सभी परीक्षाएं जून 2021 के प्रथम हफ्ते से अंतिम हफ्ते में सम्पन कराएं जाएंगे।