HomeBharatJio जल्द उतार सकता है सबसे सस्ता 5G फ़ोन,जानिए कैसे होगा ये...

Jio जल्द उतार सकता है सबसे सस्ता 5G फ़ोन,जानिए कैसे होगा ये फ़ोन

Jio जल्द उतार सकता है सबसे सस्ता 5G फ़ोन,जानिए कैसे होगा ये फ़ोन

भारत मे या यूं कहें कि दुनिया मे सबसे सस्ती 4G सेवाएं देने वाली कंपनी Jio एक बार फिर से मार्केट(market) में धमाल मचाने को तैयार है।अपने सस्ते 4G इंटरनेट(internet) से सबको अपना दीवाना बना देने वाला Jio अब 5 की लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रहा है और इसी कड़ी में Jio जल्द ही अपना 5 फ़ोन मार्केट में उतार सकता है।

Jio भारत मे 4G की तरह ही एक बार फिर से 5G के बाजार को हथियाना चाहता हैं और साथ ही टेलीकम्यूनिकेशन(telecommunication) के क्षेत्र में अपना वर्चस्व को कायम रखना चाहता है।ऐसे में Jio 5G को लेके कोई कसर नही छोड़ रहा है।फिर चाहे वो स्वदेशी 5G की तकनीक हो ,5G के लिए स्वदेशी उपकरण हो या फिर 5G फ़ोन ही क्यों न हो  पूरी तैयारी  के साथ 5G के बाजार में उतरेगा।

जाने Jio 5G फ़ोन की खूबियां

आपको बता दें कि पिछली साल Google ने Jio में भारी निवेश किया था इसी के साथ Jio और Google में 5G फ़ोन को लेके करार हुआ था।इसमे ये तय हुआ था कि Jio और Google मिल के दुनिया का सबसे सस्ता 5G फ़ोन भविष्य में बाजार में लाएंगे।

हालांकि अभी किसी भी कंपनी के द्वारा इसकी खूबियों व इसके स्पेसिफिकेशन को लेके कोई जानकारी नही सांझ की गयी।लेकिन कुछ सूत्रों व कुछ लीक्स(leaks) के मुताबिक यह फ़ोन कस्टम एंड्राइड(Android) पे काम करेगा।इसमे एंट्री लेवल(entry level) की कम स्टोरेज(storage) व रैम(RAM) होगी साथ ही इसमे ठीक-ठाक से कैमरा(camera) होगा।

ऐसा मन जा रहा है कि ये क्वालकम(Qualcomm) के प्रोसेसर(processor) के साथ आएगा।इस फ़ोन को उतारने का मूल उद्देश्य हर वर्ग के व्यक्ति तक 5G को पहुंचाना है साथ ही यह फ़ोन लाखो,करोङों लोगो को 5G की उन्नत तकनीक(advance technology) से रूबरू कर देगी।

क्या होगी Jio 5G फ़ोन की कीमत?

कंपनी द्वारा कोई आधकरिक पुष्टि कीमत को लेके नही की गई है लेकिन पिछले वर्ष Reliance AGM में यह बताया गया था कि Jio इसे 5 हज़ार से कम की कीमत में उतारेगा । इसकी प्रस्तावित कीमत 2500 रुपये हो सकती है।

Read Also-

Amul vs PETA:Amul ने PETA पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री से किया निवेदन।

Mohit Agrawal
Mohit Agrawalhttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular