2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो गया। पहले मैच में मुंबई इंडियंस को विराट की सेना ने हार का स्वाद चखा दिया। अब 10 अप्रैल को आईपीएल की दो बड़ी टीमों में भिड़ंत है।
दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच तक का सफर पूरा कर चुकी है। वहीं, पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकामयाब रही थी। आईए आपको बताते हैं आज होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं।
दिल्ली के पास नया कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल से पहले बड़ा झटका लगा था। उनके कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आईपीएल 2021 में रिषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बनाया गया। पंत (Rishabh Pant) पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे। मैनेजमेंट ने टीम में तमाम अनुभवी खिलाड़ियों के होने के बावजूद इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। अब ये देखना होगा कि वो टीम और मैनेजमेंट के भरोसे को कितना सही साबित कर पाते हैं।
पिछला सीजन भूलाना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सेना आईपीएल का पिछला सीजन भूलकर Ipl 2021 में नई शुरुआत करना चाहेगी। टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था। सीजन के बीच में ही चेन्नई के सबस भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना भारत लौट आए थे। इस सीजन वह वापसी कर रहे हैं। वहीं, चोट के कारण भी टीम को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। धोनी का बल्ला भी पिछले सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। इस सीजन कृष्णप्पा गौतम और मोइन अली के आने से टीम मजबूत नजर आ रही है।
पहले मैच में दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्ज प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, फाफ डू प्लेसी, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर.
दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्क्स स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, ईशांत शर्मा.