Indian Army सिर्फ एक सेना नही बल्कि मानवता का एक जीता जागता प्रतीक।ये 130 करोड़ भारतीयों की जान है देश का अभिमान है।एक बार फिर से भारतीय सेना ने पूरी दुनिया मे अपना डंका बजवाया है।अब संयुक्त राष्ट्र 130 भारतीय पीसकीपर्स को अपने प्रतिष्टित मेडल से सम्मानित करेगा और एक बार फिर से Indian Army और भारत का नाम पूरी दुनिया मे और ऊंचा हो जाएगा।
आपको जानकर बहुत गर्व होगा कि Indian Army संयुक्त राष्ट्र के दुनियाभर में चल रहे शांति स्थापना अभियान में सबसे ज्यादा योगदान देती है।आपको बता दें कि न सिर्फ शांति स्थापना के लिए बल्कि दुनिया मे कहीं भी किसी भी आपातकालीन स्तिथि व प्राकर्तिक आपदा की स्तिथि में मानवता को बचाने के लिए सबसे आगे Indian Army रहती है।दुनिया मे कहीं भी मानवता खतरे में होती तो सबसे पहला नाम भरतीया सेना का ही आता है।अब Indian Army ने दक्षिण सूडान देश मे अपनी ताकत,शौर्य व काबिलियत का नमूना दिखाया है।
क्यों संयुक्त राष्ट्र सम्मानित करेगा भारतीय सेना को?
दरअसल अफ्रीका में एक दक्षिण सूडान नाम का देश है जो कि बेहद अस्थिर है व वहां ओर हर वक्त ग्रह युद्ध की स्थिति बनी रहती है।वहाँ इतनी अस्थिरता है कि वहाँ हर रोज कोई न कोई बड़ी आंतरिक हिंसा होती रहती है जिसमे कई लोग मारे जाते हैं।अब ऐसी स्थिति में शांति बनाए रखना व स्थिति को काबू में रखना बेहद कठिन काम है और साथ ही जानलेवा भी।लेकिन डर और कठिन ये दोनों ही शब्द Indian Army न तो जानती है न समझती है।
भारतीय सेना ने ऐसे अस्थिर और ग्रह युद्ध की कगार पे खड़े दक्षिण सूडान में शांति कायम करने,इंसानियत बचाने अथवा कई बार बेहद खराब स्थिति को काबू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है व अपने शौर्य व साहस का नायाब नमूना दिखाया और इसी काबिलियत व साहस के लिए संयुक्त राष्ट 130 भारतीय सैनिकों को अपने प्रतिष्ठित मेडल से सम्मानित करेगी।
हमे गर्व है अपनी Indian Army पे जो पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा कर रही है व मानवता व शांति की स्थापना के लिए हर वक्त सबसे आगे रहती है।