adverb
HomeIndiaDRDO ने किया धमाल,नई पीढ़ी की परमाणु सम्पन्न अग्नि मिसाइल का किया...

DRDO ने किया धमाल,नई पीढ़ी की परमाणु सम्पन्न अग्नि मिसाइल का किया सफल परीक्षण

DRDO ने किया धमाल,नई पीढ़ी की परमाणु सम्पन्न अग्नि मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत का DRDO आये दिन कुछ न कुछ ऐसा करता रहता है जिससे पूरी दुनिया मे भारत का नाम ऊंचा होता है व भारत के दुश्मनों को नींद उड़ जाती है।भारतीय DRDO की वजह से ही आज दुनिया के कोई भी देश मे इतनी ताकत नही भारत से सीधे मुकाबला कर सके।भारतीय DRDO द्वारा बनाई गई अनेकों मिसाइल(missile) भारत को दुनिया के ताकतवर देशों की सूची में लाकर खड़ी कर देती हैं।अब एक बार फिर से भारत के दुश्मनों को झटका देते हुए नई पीढ़ी की परमाणु सम्पन्न अग्नि मिसाइल(Agni Missile) का सफल परीक्षण किया है।

दुनिया मे ऐसी कोई मिसाइल नही है जो भारत के पास न हो बल्कि भारत के पास तो कई ऐसी मिसाइलें है जो दुनिया मे कई देशों के पास नही है।और इसका श्रेय जाता है सिर्फ और सिर्फ भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संघठन(Defence Research and Development Organisation) यानि DRDO को।आज भारत के पास छोटी दूरी से लेकर एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक हमला करने वाली मिसाइलें हैं।फिर चाहे वो जमीन हो,हवा हो या समुद्र ही क्यों न हो भारत हर जगह से परमाणु हमला करने में सक्षम है और यही ताकत दुश्मनों को भारत पे हमला करने से रोकती है।

कहाँ हुआ परीक्षण?

अग्नि प्राइम(Agni Prime) का परीक्षण ओडिशा के बालासोर में स्थित डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया।मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने सभी लक्ष्यों को भेद दिया व जितने भी परीक्षण से जुड़े उद्देश्य थे उनको सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया।

जानिए अग्नि प्राइम मिसाइल के बारे में

अग्नि प्राइम नई पीढ़ी(next generation) की अग्नि मिसाइल है जो कि कई आधुनिक व एडवांस तकनीक से लैस है।भारत की अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल की श्रेड़ी पूरी दुनिया में मशहूर है।इसमें छोटी दूरी वाली अग्नि से लेकर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल(Intercontinental Ballistic Missile) अग्नि 5 तक मौजूद है।इन मिसाइलों की रेंज 1000 से लेकर 8000 किलोमीटर तक है।

अब अग्नि-1 मिसाइल आज से कई दशक पहले बनाई गई थी जो कि आज के समय के हिसाब से पुरानी हो चुकी है।इसलिए DRDO ने अग्नि-1 मिसाइल के नए वैरिएंट यानि अग्नि प्राइम को बनाया जो कि वजन में बेहद हल्की है साथ ही इसको कैनिस्टर से लॉन्च किया जा सकता है।अब कैनिस्टर से लॉन्च होने कारण इसको आसानी से इधर से उधर ले जाया जा सकता है।इसकी रेंज को भी बढ़ाया गया है।

अग्नि प्राइम आने साथ परमाणु हथियार ले जा सकती है तथा इसकी रेंज 2000 किलोमीटर तक बताई जा रही है।ये नई, आधुनिक व कई अन्य एडवांस तकनीक से लैस है।

Read Also:

डीआरडीओ ने किया धमाल,अपग्रेडेड पिनाका रॉकेट सिस्टम का किया सफल परीक्षण

Mohit Agrawal
Mohit Agrawalhttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular