Dipcovan Antibody Testing kit -DRDO ने एंटीबाडी को चेक करने के लिए किट बनाये हे।DRDO के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार cov-2 वायरस ओर उससे लड़ने वाले प्रोटीन दोनो का पता लगाने में कारगर है।यह 75 रुपये में 75 मिनट में रिपोर्ट भी मिल जायेंगे।
Dipcovan Antibody Testing kit 1000 मरीजों पर टेस्टिंग के बाद मिली अनुमति।
दिल्ली के एक हॉस्पिटल में 1000 मरीजों पर टेस्टिंग होने के बाद ही इसे मान्यता मिली है।पिछले 1 साल में इस कीट का तीन चरणों मे अलग अलग परीक्षण किया गया है।यह पूर्ण रूप से मेड इन इंडिया किट है।
जून के पहले हफ़्ते में किट बाज़ार में आ जायेंगे।हर महीने अभी 500 किट बनाये जाएंगे।
Read Also-
GRMC Staff Nurse Recruitment 2021: 238 स्टाफ नर्स पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन।