COVID 19 UPDATES-देश में कोरोना से पहली बार एक दिन में 3000 से अधिक मौतें,राज्यों में हैं 70 फीसद नए मामले

adverb

Covid 19 updates-मंगलवार देर रात 12 बजे तक मिली ताजा जानकारी के अनुसार 3.62 लाख से अधिक मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,79,88,637 हो गई, वहीं 3,285 मौतों से कुल मृतक संख्या 2,01,165 हो गई। इस दौरान 2,62,039 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

इस तरह अब तक कुल 1,48,07,704 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।

adverb

लोगों के ठीक होने की दर घटकर पहुंची 82.54 फीसद

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवर सुबह आठ बजे जो आंकड़े जारी किए उनके अनुसार बीते 24 घंटों में 3,23,144 और लोगों के संक्रमित होने से इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई। इन नए मामलों के साथ लोगों के ठीक होने की दर घटकर 82.54 फीसद और मृत्यु दर 1.12 फीसद हो गई है।

COVID 19 UPDATES-देश में कोरोना से पहली बार एक दिन में 3000 से अधिक मौतें,राज्यों में हैं 70 फीसद नए मामले
COVID 19 UPDATES-देश में कोरोना से पहली बार एक दिन में 3000 से अधिक मौतें,राज्यों में हैं 70 फीसद नए मामले

सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में

बीते 24 घंटों में 3,285 लोगों की मौत हुई उनमें सर्वाधिक 895 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद दिल्ली में 381, उत्तर प्रदेश में 264, छत्तीसगढ़ से 246, कर्नाटक में 180, गुजरात में 170 और राजस्थान में 121 लोगों की मौत हुई।

दस राज्यों में हैं सत्तर फीसद नए मामले

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 69.1 फीसद मामले सर्वाधिक प्रभावित दस राज्यों के हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 48,700 दर्ज किए गए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 33,551 और कर्नाटक में 29,744 नए मामले सामने आए।

Read also:-

निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला,विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर दो मई को विजय जुलूस पर लगाया बैन

सर्वाधिक नए केस वाले 10 राज्य

राज्य नए मामले कुल संक्रमित [ लाख में ]

महाराष्ट्र 66,358 44.10

उत्तर प्रदेश 32,921 11.53

केरल 32,819 14.60

कर्नाटक 31,830 14.00

दिल्ली 24,149 10.72

छत्तीसगढ़ 14,893 6.82

राजस्थान 16,089 5.46

गुजरात 14,352 5.25

तमिलनाडु 15,830 11.13

मध्य प्रदेश 13,417 5.25

adverb

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here