Covid-19 टीके के बूस्टर डोज पर भारत में टीकाकरण के लिए बना राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह आज विचार करेगा। बूस्टर डोज टीकों के नियमित डोज से अलग है। यह उस समय दिया जाता है, जब लगे कि व्यक्ति की रोग के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है।
हालांकि अब तक कोविड में बूस्टर डोज के फायदों को लेकर कोई वैज्ञानिक आधार या शोध सामने नहीं आए हैं।
कर्नाटक में 69 छात्र संक्रमित कर्नाटक के शिवमोग्गा व चिकमंगलूर जिलों में 69 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिकमंगलूर के सीगोडु गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय छात्रावास में 40 छात्र और शिक्षक पॉजिटिव पाए गए।
कोरोना से देशभर में एक दिन में 2,796 की मौत
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आने से जहां कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,33,255 हो गई, वहीं बिहार में आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के बाद एक दिन में मृत्यु के 2,796 मामले सामने आए। देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4,73,326 हो गई है।
इससे पहले 21 जुलाई को एक दिन में मौत के 3,998 मामले मिले थे। तब महाराष्ट्र ने आंकड़ों का 14वीं बार पुनर्मिलान किया था। इस बार मृत्यु के 2,796 मामलों में बिहार के 2,426 मामले जोड़े हैं, जिन्हें आंकड़ों में शामिल किया है।
हिमाचल में 100% टीकाकरण
हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसमें सभी वयस्कों का 100% टीकाकरण पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 100% पहला डोज पूरा करने वाला राज्य भी हिमाचल ही है। वहीं, केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, प्रदेश में आचार संहिता लागू