HomeUTTARPRADESHCorona Updates:जानें राज्यों का हाल,देश में बीते 24 घंटों में 1757 लोगों...

Corona Updates:जानें राज्यों का हाल,देश में बीते 24 घंटों में 1757 लोगों की मौत, 2.56 लाख नए संक्रमित मिले

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में सोमवार को लगातार पांचवें दिन 2 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटों के भीतर 2 लाख 56 हजार 828 लोग संक्रमित हुए हैं। 1757 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 1,54,234 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20 लाख 24 हजार 629 पहुंच गया।

वहीं, महाराष्ट्र में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। रविवार के मुकाबले सोमवार को 10 हजार कम संक्रमित मिले हैं। राज्य में आज 58,924 मरीज सामने आए। 52,412 मरीज ठीक हुए और 351 की मौत हो गई। रविवार को यहां करीब 69 हजार लोग संक्रमित पाए गए थे तो 503 लोगों की मौत हुई थी।

Corona Updates:जानें राज्यों का हाल,देश में बीते 24 घंटों में 1757 लोगों की मौत, 2.56 लाख नए संक्रमित मिले
Corona Updates:जानें राज्यों का हाल,देश में बीते 24 घंटों में 1757 लोगों की मौत, 2.56 लाख नए संक्रमित मिले

UP में लखनऊ- वाराणसी समेत पांच शहरों में लॉकडाउन
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के 5 बड़े शहरों में पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया है। कोर्ट ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच ने प्रदेश के सबसे ज्यादा कोविड-19 प्रभावित इन 5 शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।

दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 23 हजार 686 नए मामले दर्ज किए गए। राजधानी में संक्रमण की दर 26.12% है। हालांकि लोग ठीक भी हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 21,500 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं 240 लोगों की मौत हो गई है।
राजधानी में कुल एक्टिव केस – 76,887
कुल ठीक हुए लोग – 7,87,898
मरने वालों की कुल संख्या – 12,361

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के 8,426 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4,608 लोग ठीक हुए हैं। 38 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है।
कुल एक्टिव केस– 53,418
कुल ठीक हुए लोग – 6,04,329
मरने वालों की कुल संख्या – 10,606

छत्तीसगढ़
छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,934 नए मामले सामने आए। वहीं 11,815 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 165 है।
कुल एक्टिव केस – 1,29,000
कुल डिस्चार्ज हुए लोग – 1,13,669
मरने वालों की कुल संख्या – 6,083

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12897 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 6836 लोग ठीक भी हुए हैं और 79 लोगों की मौत हो गई है।
कुल एक्टिव केस – 74,558
कुल ठीक हुए लोग – 3,41,783
मरने वालों की कुल संख्या – 4636

हिमाचल प्रदेश
बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1695 नए मामले सामने आए हैं। 593 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है।
कुल एक्टिव केस – 9,783
कुल ठीक हुए लोग – 67,072
मरने वालों की कुल संख्या – 1,190

राजस्थान
बीते 24 घंटे में राजस्थान मे कोरोना संक्रमण के 11,967 मामले सामने आए हैं। वहीं 2408 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 53 लोगों की मौत हो गई है।

हरियाणा
हरियाणा में बीते 24 घंटे में 6,842 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण के कारण 33 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है।

कर्नाटक
बीते 24 घंटे में कर्नाटक में 15785 नए मामले सामने आए हैं और 7098 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं 146 लोगों के मौत हो गई है।

गुजरात
बीते 24 घंटे में 11,403 नए मामले आए हैं। 117 लोगों की मौत हो गई है और 4179 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।

Ed.Sourabh Dwivedi
Ed.Sourabh Dwivedihttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular