adverb
HomeIndiaCorona Live Updates: देश में कम हुआ कोरोना की दूसरी लहर का...

Corona Live Updates: देश में कम हुआ कोरोना की दूसरी लहर का कहर,नए मामले और पॉजिटिविटी रेट ग्राफ आया नीचे।

Corona Live Updates: देश में कम हुआ कोरोना की दूसरी लहर का कहर,नए मामले और पॉजिटिविटी रेट ग्राफ आया नीचे।

Corona के खिलाफ इस लड़ाई में हमे अब कुछ ठीक संकेत मिल रहे हैं। अगर देश में सक्रिय मामलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह अब नीचे की ओर आता दिख रहा है। यकीनी तौर पर तो नहीं मगर हां, इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि दूसरी लहर की गति धीमी पड़ रही है। दूसरी लहर के कमजोर पड़ने की पुष्टि कई रिपोर्ट भी कर रहे हैं। अगर संक्रमण दर और नए मामले सामने आने की गति पर नजर डालें तो भी हम यह कह सकते हैं कि कुछ राहत मिल रही है। 

19 मई को कोरोना के 267334 नये मामले सामने आए, जबकि 13 मई को 362727 नए मरीज मिले थे। इन सात दिनों के दौरान एक दो बार आंकड़ों में उछाल आया मगर कुल मिलाकर ग्राफ गिरता रहा। खास बात यह है कि इस दौरान टेस्टिंग में कमी नहीं की गई। औसत प्रतिदिन टेस्टिंग 17 लाख के आसपास बनी रही। 18 मई तो भारत ने रिकॉर्ड बीस लाख से ज्यादा टेस्ट किए, जिसकी जानकारी हेल्थ मिनिस्ट्री ने 19 मई के आंकड़ों के साथ अगले दीन दी। 

राहत का अहसास दिलाता एक और आंकड़ा सामने आया है। संक्रमण दर में भी बीते एक सप्ताह के दौरान गिरावट दर्ज की गई है। बीते 13 मई को जहां संक्रमण दर 19.5 थी, वहीं 19 मई को यह 13.3 फीसदी पर आ गई। यह गिरावट करीब छह अंकों की है। तो अब अगर हम संक्रमण दर, सक्रिय मरीजों और नए मामलों के ट्रेंड को देखें तो यह कह सकते हैं कि दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है।

पहली बार 20 लाख जांचें हुईं 
देश में बुधवार को चौबीस घंटों के भीतर 20,08,296 जांचें हुईं जो अब तक एक दिन के भीतर की गईं सर्वाधिक जांचें हैं। हाल में आईसीएमआर ने बताया था कि भारत ने अपनी कोरोना जांच क्षमता को बढ़ाकर 25 लाख प्रति दिन कर दिया है। हालांकि आवर वर्ल्ड इन डेटा के मुताबिक, हर एक हजार आबादी पर भारत में मात्र 1.3 जांचें हो रही हैं, जबकि अमेरिका में 2.17, ब्रिटेन में 8.75,  कनाडा में 3.17, फ्रांस में 5.45, रूस में 2.04 जांचें हो रही हैं। चौंकाने की बात यह है कि यूरोप के एक छोटे से देश चेकिया गणराज्य में एक हजार आबादी पर दुनिया में सबसे ज्यादा 16.96 जांचें हो रही हैं। 

नीचे आई संक्रमण दर 
13 मई को पाजिटिविटी रेट 19.5%
19 मई को पाजिटिविटी रेट 13.3%

26% घट गए नए केस
13 मई – 362727 नये मामले 
19 मई –  267334  नए मामले

Read Also-

Black Fungus को रोकने के लिए अब शिवराज सिंह चौहान ने टास्क फोर्स बनाने का आदेश दिया।

Ed.Sourabh Dwivedi
Ed.Sourabh Dwivedihttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular