HomeChhindwaraयोगी आदित्यनाथ - जैसा इतिहास भाजपा ने केंद्र में रचा छिंदवाड़ा उसे...

योगी आदित्यनाथ – जैसा इतिहास भाजपा ने केंद्र में रचा छिंदवाड़ा उसे दोहराएगा

सौसर और पांढुर्ना में देवेंद्र फडणवीस,छिंदवाड़ा में योगीआदित्यनाथ की जनसभा

एमपी न्यूज लाइव छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सौसर के पीपला में भाजपा प्रत्याशी श्री नाना भाऊ मोहोड के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे ने सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया बताया है। कांग्रेस कभी विकास नही कर सकती क्योंकि उसके पास विकास का कोई विजन नहीं है। श्री फडणवीस ने पांढुर्ना में भी पार्टी प्रत्याशी श्री प्रकाश उइके के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया।यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव श्री फडणवीस ने कहा कि मध्यप्रदेश का यह चुनाव प्रदेश के भविष्य तय करेगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होगी तो विकास का क्रम जारी रहेगा और प्रदेश विकसित राज्य की राह पर जो बड़ रहा है वो जल्दी पूरा हो जाएगा। सौंसर में चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर में आज तक कमलनाथ ने एक रुपया भी नहीं दिया, लेकिन शिवराज सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए 314 करोड़ रुपये प्रदान किये जिसका कार्य तीव्र गति से चल रहा है.गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं श्री फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी और राज्य सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाओं को चला रखा है और उसका फायदा लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को मकान बनाकर दिए गए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अलावा अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण की दिशा में कदम उठाए गए हैं।पांढुर्ना को जिला भाजपा ने बनाया श्री फडणवीस ने पांढुर्ना में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उइके से समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी समाज के जननायक, जिन्होंने जल, जमीन और जंगल के लिए अंग्रेजों से लोहा लेकर अधिकार हासिल किया। ऐसे महान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ की योजना की घोषणा की है, जिससे आदिवासी समाज का विकास एवं युवाओं के जीवन में परिवर्तन होकर मुख्यधारा से जुड़ सके। श्री फडणवीस ने कहा कि पांढुर्णा को जिला बनाने का काम भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। जिला बनना बहुत बड़ी बात होती है जिससे अब जिले को मिलने वाला फंड सीधा पांढुर्ना के खाते में आएगा ना कि छिंदवाड़ा में और पांढुर्ना के विकास की योजना भी जिला पांढुर्ना में ही बनेगी।इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी, नागपुर के विधायक श्री प्रवीण दडके, श्री प्रियवर सिंह ठाकुर, श्री संतोष जैन, प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय धवले उपस्थित थे।

सौसर और पांढुर्ना में देवेंद्र फडणवीस,छिंदवाड़ा में योगीआदित्यनाथ की जनसभा

छिंदवाड़ा जैसे सौंदर्य जिले को 43 वर्षो तक कमलनाथ ने छला है , आज भारत ने खुद को आत्मनिर्भर भारत बनाया है , अब वही इतिहास छिंदवाड़ा में बनने वाला है , एक समय था जब देश के दुश्मन देश की सरहद में घुस कर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते थे , आज किसी की मजाल नही को भारत तो दूर भारत की सरहद की और आंख भी उठा कर देखें , हमने स्पष्ट कर दिया है की हमे छेड़ोगे तो घुस के मारेंगे , भाजपा शासन जब से भारत में आई है तब से सिर्फ कांग्रेस द्वारा दी गई देश को भ्रष्टाचार के घाव को भरने काम कर रही है, कांग्रेस भारत देश के लिए एक विद्रोही विचारधारा रखती है, कांग्रेस ने नक्सलवाद को बढ़ावा दिया , तो भाजपा ने उसका सफाया किया , कांग्रेस वही पार्टी है जिसने 370 को हटाने का विरोध किया , कांग्रेस ने देश को बेरोजगारी दी भाजपा ने रोजगार दिया , कांग्रेस ने गरीबी दी, भाजपा ने सबको आत्मनिर्भर बनाया , कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ भारत देश को कमज़ोर किया वही भाजपा ने भारत को जड़ों को मजबूत करने का काम किया है , मोदी जी ने देश को बताया की देश की अर्थव्यवस्था पर वांछितो का पहला अधिकार है , और नारा दिया सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास , मोदी जी ने 142 करोड़ जनसंख्या के भारत का एक स्वर्णिम भविष्य का सपना देखा , इतने वर्षों तक कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की दुकान चलाई , वैसी ही आलम कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले में कर रखा था , जिसके कारण आज यह जिला पिछड़ा रह गया और इसे कमलनाथ मॉडल बना कर प्रदेश में रखते है , इस बार निश्चित तौर पर बंटी साहू विजय होकर वो इतिहास रचेंगे , की छिंदवाड़ा की जनता अभिनंदन को हकदार होगी , छिंदवाड़ा की जनता इस बार कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देने वाली है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular