महीनों से चली आ रही अटकलों के बीच PM Modi की अध्यक्छता में चली एक लंबी बैठक ने एक एहम फैसला लिया। PM Modi ने मंगलवार को चली एक लंबी और महत्वपूर्ण बैठक में CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।
आपको बतातें चलें कि CBSE ने देश मे कोरोनॉ की विकट स्थिति को देखते हुए सबसे पहले 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था जिसके बाद ही धीरे धीरे अन्य राज्य सरकारों ने अपने अपने राज्यों में 10 कई परक्षा रद्द कर दी थी।
CBSE व अन्य सभी राज्य सरकारों ने 12 की परीक्षा रद्द न करके आगे बढ़ाने का फैसला लिया था और आगे की स्थिति को देखकर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।इससे करीब दो महीनों से लाखों छात्रों के मन मे जो परीक्षा को लेके सवाल व संदेह थे उनपर आज विराम लग गया।
जानिए विस्तारबसे पूरा घटनाक्रम:
मार्च व अप्रैल में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं होनी थी लेकिन उसी वक्त कोरोनॉ ने अचानक से अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया और जितनी भी परीक्षाएं होने थी सभी को या तो आगे बढ़ दिया गया या तो राड़बकर दिया गया।
परीक्षाओं को लेके अनेक छात्रों व उनके अभिभावकों में डर था और परीक्षा पर आगे का फैसला जून में लिया जाना था।लेकिन कोरोना रुकने का नाम नही ले रहा था और स्थिति जस की तस बनी हुई थी।ऐसे में सबसे ज्यादा डर छात्रों की सुरक्षा को लेकर था।
PM Modi व CBSE ने आखिर में बच्चों के पक्ष में फैसला लिया और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक एहम फैसला लिया। PM Modi ने कहा कोरोना काल में बच्चो को परीक्षा का तनाव देना उचित नही और हम छात्रों की जान व उनके भविष्य को खतरे में डाल नही सकते।
छात्रों का परिणाम जल्द से जल्द व अछि तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के तहत निकल जायेगा।
Read Also-
चीन की बढ़ती बूढ़ी आबादी को देखते हुए जिनपिंग ने लागू की तीन बच्चे पैदा करने वाली योजना