चीन और पाकिस्तान दोनों देशों इस वक्त भारत को चुनौती देने के लिए खड़े हैं और भारत पर इस समय दो छोरों से युद्ध का खतरा मंडरा रहा है।अब हाल ही में BSF जवानों ने बांग्लादेश बॉर्डर पर एक चीनी जासूस को पकड़ा है।यह चीनी जासूस पश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था लेकिन BSF जवानों की बाज़ जैसी नज़रों से बचना नामुमकिन है।
चीन और पाकिस्तान दोनों का ही इस समय मूल उद्देश्य भारत को परेशान करना व सीमा वे अस्थिरता लाना है और शायद भारत से दुश्मनी ही चीन और पाकिस्तान की दोस्ती का सबसे बड़ा कारण है।पाकिस्तान बिना चीन के भारत का कुछ कर नही सकता और चीन में इतनी दम नही की वो सीधे तैर पे भारत से दुसनी मोल ले सके इसलिए वह पाकिस्तान का सहारा लेता है।पर भारत पूरी तरह से चौकन्ना है व टू फ्रंट वॉर के लिए पूरी तरह से तैयार है।
क्या जानकारी चीनी जासूस ने दी?
चीनी जासूस का नाम हान जुनवे बताया जा रहा है तथा BSF और भारत की खुफिया एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रहीं हैं।शरुआती पूछताछ के दौरान चीनी जासूस न बताया कि वो पिछले दो साल से भारत मे जासूसी कर रहा है।
शुरुआती पूछताछ के दौरान चीन के जासूस ने एक हैरान कर देने वाली जानकारी दी जिसमे उसने बताया कि वह पिछले दो सालों में 1300 से ज्यादा भारतीय सिम कार्ड्स की स्मगलिंग करके चीन ले जा चुका है।
हान जुनवे ने बताया कि इन भारतीय सिम कार्ड्स का उपयोग भारत में फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए किया जाता है साथ ही इन्हीं सिम कार्ड्स का उयोग करके एकाउंट को भी हैक किया जाता है।BSF के मुताबिक इस चीनी जासूस के पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलें है जिनसे यह पता लगाया जा सकता है कि वह भारत मे किस चीनी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा है।
Read Also-
अब दुनिया मे चार नही पांच महासागर हैं,जाने दक्षिण महासागर के बारे में सब कुछ