HomeChhindwaraचौरई की टिकट पर सट्टा भाजपा की टिकट बदलाव पर एक के...

चौरई की टिकट पर सट्टा भाजपा की टिकट बदलाव पर एक के डेढ़ देने पर हो रही बात वीडियो वायरल

चौरई में भाजपा के टिकट में लगातार दबाव के बीच टिकट पर सट्टे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा के मंडल अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी किसी के सवाल कि टिकट बदल रही है के जवाब में कहते दिखाई दे रहे रमेश दुबे को टिकट वापस होने पर वे एक के डेढ़ देने को तैयार हैं। एक लाख रुपए लगाने पर डेढ़ लाख रुपए देने की बात वे कहते दिख रहे हैं। शैलेंद पंडित रमेश दुबे के शानसभा नजदीकी माने जाते थे। जबकि टिकट के लिए वे खुद की दावेदार थे। अब वे भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए लखन वर्मा के साथ जुटे हुए हैं। वायरल वीडियो के संबंध में शैलेंद्र रघुवंशी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था।

Read more – छिन्दवाड़ा की पातालकोट एक्सप्रेसट्रेन में आगरा के पास धमाके के साथलगी आग

अब पडित रमेश दुबे ने कमलेश वर्मा का

नाम आगे बढ़ाया चौरई सीट पर भाजपा की टिकट को लेकर असंतोष बना हुआ है। पंडित रमेश दुबे के समर्थक उन्हें निर्दलीय मैदान में उतरने दबाव बना रहे हैं। जबकि श्री दुबे ने कुण्डा भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष शैलकुमारी के पति कमलेश वर्मा का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। लखन के बदले कमलेश को टिकट दिए जाने की बात हो रही है। अब तक उनके पास पहुंचे नेताओं से वे इसी तरह की बातें कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कमलेश 26 अक्टूबर को नामांकन भी दाखिल करेंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कल चांद में करेंगे सभा

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल 27 अक्टूबर को चौरई विधानसभा के चांद में भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा के समर्थन में सभा करने पहुंच रहे है। गौरतलब है कि चौथी लिस्ट में लखन वर्मा का नाम आते ही पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के समर्थकों ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन व हंगामा किया था। समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

सुजीत ने वाहनों के काफिले के साथ दिखाया दम

थोरई से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी सुजीत सिंह ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। बुधवार को बिछुआ से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ वे चांद, चौरई होते हुए क्युर्दा पहुंचे। यहां षष्ठी माता की पूजा अर्चना की। वहीं बागी तेवर दिख रहे कांग्रेस के बंटी पटेल नामांकन रैली की तैयारियों में जुटे हुए है।

Read more – बंटी चुनाव लड़ने पर अडिग, दुबेजी पर भी दबाव • चौरई विधानसभा में बन रही रोचक स्थिति, पूर्व विधायक रमेश दुबे जी के समर्थक भी तैयार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular