Bengal Election:35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला,आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज

adverb

 (Bengal) बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज आठवें और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव होंगे. इसमें 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. अंतिम चरण के चुनाव में सभी की निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं.

यहां होगी वोटिंग
मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा.

adverb

इसके लिए कुल 11 हजार 860 मतदान केंद्र पर बनाए गए हैं. तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्री शशि पांजा और साधन पांडेय- क्रमश: उत्तरी कोलकाता की श्यामपुकुर और मानिकताला सीट से मैदान में हैं.

Bengal Election:35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला,आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज
Bengal Election:35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला,आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज

मालदा और मुर्शिदाबाद में कांटे की टक्कर
मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है जहां टीएमसी और बीजेपी के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है. वहीं निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा.

Read also:-

Mpnews:-सीएम शिवराज कड़ाई से हो पालन कोरोना कर्फ्यू,मध्य प्रदेश में अब 7 मई तक.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत, के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आठवें चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती का फैसला किया है जिनमें से 224 बीरभूम जिले में तैनात होंगी.

adverb

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here