मेड इन इंडिया(Made In India) का जादू अब पूरी दुनिया में दिखाई देने लगा है और पूरी दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियां अब भारत को नए मैन्युफैक्चरिंग हब(Manufacturing Hub) के रूप में देख रहीं हैं।फिर चाहे वो एप्पल हो या सैमसंग जितनी भी बड़ी और दिग्गज कंपनियां है उन्हें निवेश के लिए भारत से बेहतर दूसरा और कोई देश नही लग रहा।अब सैमसंग(Samsung) का डिस्प्ले प्लांट(Display plant) उत्तर प्रदेश के नोएडा में पूरी तरह से बनकर तैयार ही चुका है।
सैमसंग ने डिस्प्ले प्लांट चीन से हटाकर भारत मे किया स्थापित
आपको बता दें कि अभी कुछ वर्षों पहले ही सैमसंग(Samsung) ने नोएडा में दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बनाने वाले प्लांट को भारत मे स्थापित किया था और चीन में स्मार्टफोन बनाना बन्द कर दिया था।अब सैमसंग ने एक बार फिर से भारत पे भरोसा दिखाते हुए अपने डिस्प्ले प्लांट को चीन से हटाकर भारत मे शिफ्ट कर लिया है।अब यह प्लांट उत्तर प्रदेश के नोएडा(Noida) में पूरी तरह से बनकर तैयार है।इससे हज़ारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और आस पास के क्षेत्र का विकास भी होगा।
दुनिया माँगे मेड इन इंडिया
चीन की दादागिरी और आक्रामकता दुनिया से छिपी नही है और खासकर की कोरोना के बाद चीन की छवि पूरी दुनिया मे खराब हो चुकी है।अब दुनियाभर के देश चीन को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में नही देखना चाहते और पूरी दुनिया अब चीन पर से अपनी निर्भरता कम करना चाहती है।ऐसे में केवल और केवल एक ही देश है जो चीन की जगह भी ले सकता है और पूरी दुनिया को उसपर भरोसा भी है और वो देश है भारत।पूरी दुनिया अब भारत को नए मैनुफैक्चरिंग हब के रूप में देखना चाहती है।
इसी कड़ी में दुनियाभर की कई बड़ी और दिग्गज कंपनियां चीन में अपने कारखानों को बंद करके भारत मे नए कारखाने खो रही हैं।अमेरिका,जापान,फ्रांस,दक्षिण कोरिया, ब्रिटैन,जर्मनी समेत दुनियाभर के देशों ने अपने अपने यहाँ की कंपनियों को चीन से हटाके भारत मे शिफ्ट करने को कहा है।यही कारण है कि भारत मे रिकॉर्ड मात्रा में विदेशी निवेश आ रहा है।
Read Also-Weekly horoscope (21 से 27 जून) :जानिए इस हफ़्ते किसका भाग्य क्या कहता हे।