adverb
HomeHoroscopeसाप्ताहिक राशिफल 9 से 15 अगस्त 2021:इस सप्ताह इन 5 राशियों की...

साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 अगस्त 2021:इस सप्ताह इन 5 राशियों की खुलेगी किस्मत, पढ़ें अपनी राशि का हाल

साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 अगस्त 2021:इस सप्ताह इन 5 राशियों की खुलेगी किस्मत, पढ़ें अपनी राशि का हाल

मेष साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह का पहला भाग आपके लिए रहेगा, लेकिन उसके बाद आपके कामों में रुकावटें और बाधाएं आ सकती है, इसलिए बेहतर है कि आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय शुरु के 3 दिन के अंदर लें और नहीं ले पाते हैं तब कुछ समय के लिए कामों को टाल दें अन्यथा कोई अच्छा समय देखकर शुरु करें। किसी भी तरह के संबंधों के लिए यह सप्ताह मध्यम ही रहेगा। यदि कार्यक्षेत्र की बात करे तब मेहनत के अनुरूप फल मिलने मे बाधाएं आ सकती हैं। जो लोग साझेदारी में बिजनस करते हैं उनके आपसी मतभेद उत्पन हो सकते हैं, नाजुक समय को समझदारी से संभालने का प्रयास करें।दांपत्य जीवन के लिए समय बिलकुल भी अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। घरेलू झगड़े होने के योग बन रहे हैं जिन्हे आप चाहकर भी टाल नहीं पाएंगे। लव-लाइफ के लिए सप्ताह निम्न इष्ठितएय का ही कहा जाएगा। जिन्हें प्रपोज करना है उन्हें अभी रिश्ते को कुछ और वक्त देना चाहिए।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपके लिए यह सप्ताह मिश्रित रुप से फल देने वाला कहा जाएगा। कुछ कामों को लेकर आप जिद्दी स्वभाव अपना सकते हैं जो आपके लिए लाभ से ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। आपका मन किसी काम में ज्यादा लग नहीं पाएगा। जिसकी वजह से आप कुछ समय के लिए ब्रेक भी ले सकते हैं।दांपत्य जीवन में किसी अन्य की वजह से दरार पैदा होने की संभावना बनती है, आप चाहे तो इस दरार को पैदा होने से पूर्व ही समाधान निकालें। इस सप्ताह खर्चे भी बढ़ने के योग बने हुए हैं।

मिथुन Weekly Horoscope

कुछ मामूली बातों को अनदेखा किया जाए तो मिथुन राशि के लिए अगस्त का यह सप्ताह अनुकूल कहा जाएगा। सप्ताह केअ अरंभ में आपकी भगदौड़ काफी ज्यादा रह सकती है जिससे अंतत: आपको कोफ्त भी हो सकती है। बहन-भाईयों अथवा मित्रों के साथ मधुरता का अभाव देखा जा सकता है, सहयोग में कमी रहेगी।आय के साधन बढ़ाने के लिए लोगों से मुलाकातें बढ़ाएंगे। मान-सम्मान मिलने के योग भी हैं। कार्यक्षेत्र पर सप्ताह मध्य बाद से आप कुछ सुस्त पड़ सकते हैं। बिजनस करने वालों के लिए समय कुछ अनुकूल कहा जाएगा बेशक परिश्रम ज्यादा होगा।

कर्क Weekly Horoscope

कर्क राशि के लोग सप्ताह के मध्य में  यात्रा का प्लान ना करें, इस दौरान यात्रा आपके लिए कष्टकारी हो सकता है। वैसे इस हफ्ते अपने प्रयासों से आप धन लाभ पा सकते हैं। भूमि लाभ के योग भी इस सप्ताह में अच्छे बन रहे हैं। जो लोग जमीन-जायदाद खरीदने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा लेकिन कागजी कार्यवाही करते समय आंखें खोलकर रखें। कार्यक्षेत्र के लिए समय अनुकूल ही रहेगा बस अकारण तनाव का कुछ अनुभव कर सकते हैं, जो आपका स्वभाव का ही एक हिस्सा है।बिजनस करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा और आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। घर-परिवार के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा। जीवनसाथी आपके हर कार्य में साथ देगा। परिवार में किसी शुभ कार्य के होने की बात भी हो सकती है। लव-लाइफ के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा इसलिए जो मन की बात कहना चाहते हैं, अवसर देखकर कह सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह का आरंभिक समय आपके लिए बहुत बढ़िया नहीं कहा जाएगा क्योंकि मन में अत्यधिक चिड़चिड़ापन देखा जा सकता है जिसका बुरा प्रभाव जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देखा जा सकता है। आपके व्यवहार से अन्य लोगों को अहंकार की बू भी आ सकती है जो आपको आगे चलकर परेशान कर सकती है। व्यवहार को संतुलित करने का प्रयास करें।कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन मध्यम रहेगा, क्योंकि आप किसी का सहयोग लेना पसंद नहीं करेंगे। बिजनस करने वालों को लचीला स्वभाव रखते हुए ही आगे बढ़ना चाहिए ताकि मंजिल मुश्किल न महसूस हो।

कन्या Weekly Horoscope

कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह के अंतिम भाग को आपके लिए कुछ अनुकूल कहा जा सकता है, इसलिए शुरू में आप सतर्क होकर चलें, किसी भी बात को अपनी जिद ना बनाएं और ना ही जिद में ऐसा कोई कदम ही उठाएं जो आपके साथ दूसरों को भी तकलीफ दे जाए। जीवन के कुछ क्षेत्रों में आपको भाग्य रूठा हुआ सा लग सकता है लेकिन हर समय एक-सा नहीं रहता है, ये बात अवश्य ध्यान रखें और सकारात्मक रहें। कार्यक्षेत्र में असंतुष्टि नजर आती है और वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद भी हो सकता है। बिजनस करने वालों को सतर्क रहना होगा।परिवार में अचानक कई खर्चे आपके सामने आ सकते हैं जिससे आपकी अर्थव्यवस्था कुछ चरमरा सकती है, जिससे आप अन्य सदस्यों पर अकारण क्रोध कर सकते हैं। लव-लाइफ के लिए समय प्रयासों वाला रहेगा अर्थात गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं जिन्हें दूर करने के लिए बार-बार प्रयास करने पड़ सकते हैं।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह का पहला भाग कुछ अनुकूल कहा जाएगा, अन्य भाग आपके लिए कुछ सिरदर्दी देने वाले कहे जा सकते हैं। आपके काम अटक-अटक कर ही बनेगें चाहे आप उन्हें हंसकर करें या रोकर ही क्यूं न करें, बेकार की बातों में ज्यदा वक्त बर्बाद न करें और आवश्यक कामों की तरफ ध्यान दें। कामकाज के लिए यह सप्ताह बहुत बढ़िया नहीं कहा जाएगा इसलिए बिना सोचे समझे किसी काम को अंजाम नहीं दें। बिजनस करने वालों के संबंध विदेशों से बन सकते हैं बस प्रयास और तेज करना होगा। घर-गृहस्थी के लिए समय ठीक-ठाक ही कहा जाएगा और जीवनसाथी की तरफ से लाभ के योग बनेंगे। संतान के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना बनती है। लव-लाइफ के लिए समय मध्यम सा ही कहा जाएगा जिससे आप समय को देखते हुए ही प्रतिक्रिया दें।

वृश्चिक Weekly Horoscope

सप्ताह के अंतिम भाग को छोड़कर बाकी का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप बहुत सारे अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करेगें। सलाह है कि आप जरूरी का को सप्ताह के आरंभ में ही निबटा लें, अंतिम भाग में काम पूरा करने के चक्कर में काम लटक सकता है।कार्यस्थान पर कुछ सहयोगियों की मदद से आप लक्ष्य पाने में सफल हो सक्ते हैं। बिजनस करने वालों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा और आप भी वरिष्ठ लोगों की सहायता से लाभ में वृद्धि करने में सफल हो सकते हैं।पारीवारिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह बहुत बढ़िया नहीं कहा जाएगा। आपका साथी किसी भी वजह से तर्क-वितर्क के मूड में बना रह सकता है। सामाजिक दृष्टिकोण से सप्ताह अच्छा रहेगा, सबंधियों से संपर्क बढ़ेगा। लव-लाइफ की बात करें तो नए संबंधों के लिए समय अनुकूल है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपके लिए यह सप्ताह कुल मिलाकर अच्छा ही कहा जाएगा अगर कुछ छिटपुट घटनाक्रम को छोड़ दिया जाए तो। घर के बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ ही आप जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों को अंजाम दे सकते हैं। धार्मिक क्रिया-कलापों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। समाज के लिए भी आप कुछ कर-गुजरने की चाहत रखेंगे और सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए आगे आएंगे। कार्यक्षेत्र के लिए समय अच्छा है इसलिए आपको इसका लाभ उठाना चाहिए। बिजनस करने वालों के लिए सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा और अनुभवी लोगों की मदद से आप आगे बढ़ेंगे।घर-गृहस्थी की बात करें तब आप परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं। जीवनसाथी के माध्यम से भाग्य में वृद्धि के भी योग बनते हैं। लव-लाइफ की बात करें तब जिन्हें प्रपोज करना है वो जरुर करें और जो गलतफहमी के शिकार है वो उसे दूर करने का प्रयास करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि वालों के लिए सप्ताह का आरंभिक समय बहुत बढ़िया नही कहा जा सकता है। इस समय आपको बिना किसी कारण दूसरों की सुननी भी पड़ सकती है। जो काम आपने नहीं किया है उसके लिए कुछ लोग छींटाकशी कर सकते हैं। आप व्यवहारिक व्यक्ति हैं जिससे आप बहुत कम ऎसी बातों पर ध्यान देते हैं लेकिन इस बार आपको जरा बुरा भी लग सकता है।कार्यक्षेत्र की अगर बात करें तब वहां आपकी सफलता से कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है। शत्रुओं पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी। बिजनस करने वाले लोगों को सप्ताह के आरंभ में अपने प्रतिद्वंद्वियों से होशियार रहना होगा।घर-गृहस्थी की अगर बात करें तब यह सप्ताह मिला-जुला सा रहेगा लेकिन शुरू में कुछ उथल-पुथल की स्थिति रहेगी और आपसी मनमुटाव की वजह से घर का वातावरण कसैला हो सकता है। लव-लाइफ की बात करें तब सप्ताह मध्यम ही कहा जाएगा। अविवाहितों के विवाह की बात चल सकती है।

कुंभ Weekly Horoscope

इस सप्ताह का अंतिम भाग ही कुछ अनुकूल कहा जाएगा इसलिए सप्ताह मध्य भाग तक आपको संयम के साथ काम में लगे रहना चाहिए और चित्त को भी शांत ही रखना चाहिए। सप्ताह के मध्य भाग तक आपका मन व्याकुल रह सकता है। इस व्याकुलता को कम करने के लिए आप मित्रों का सहारा ले सकते हैं। उनके साथ कुछ पल बिताने से आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।घर में किसी का खराब स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण बन सकता है। कार्यक्षेत्र के लिए समय ठीक-ठाक सा ही कहा जाएगा। बिजनस करने वालों के लिए समय बहुत बढ़िया नहीं है इसलिए कोई कदम उठाने से पहले आप दो बार विचार करें।पारीवारिक नजरिए से यह सप्ताह मध्यम ही कहा जाएगा। आय से ज्यादा व्यय हो सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए यह सप्ताह कुछ ठीक कहा जाएगा। लव-लाइफ के लिए यह सप्ताह अनुकूल ही रहेगा क्योंकि अप लोग प्यार को विवाह में बदलने का विचार कर सकते हैं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढाव वाला रहेगा। किसी बात से आपका मन विचलित रह सकता है। मन अगर ठीक न हो तब आप कोई भी महत्वपूर्ण फैसला अकेले नहीं लें या जहां आपको असमंजस की स्थिति महसूस हो वहां आप बिलकुल भी निर्णय न ले। बनते-बनते काम बीच में रुक सकता है जिससे मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आपका मन कामकाज में ज्यादा लग नहीं पाएगा। बिजनस करने वालों के विरोधी उन पर हावी रहने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र पर आप अपने काम के साथ अन्य साथियों को भी पूरा सहयोग देगें ताकि जो टीमवर्क हो उस से सभी लोग एक साथ आगे बढ़ पाएं। आपकी मेहनत और लगन का परिणाम बहुत बढ़िया जाएगा। जो लोग बिजनस करते हैं वो रात-दिन एक करने वाले हैं ताकि अपने लक्ष्यों को पाने में कोई चूक न होने पाए। जो भी आपकी कड़ी मेहनत इस सप्ताह होने वाली है उसका बहुत बेहतर परिणाम आपको मिलेगा।घर-परिवार के लिए सप्ताह ठीक-ठाक ही कहा जाएगा और परिवार के मध्य तालमेल में वृद्धि होने के योग बनेगे। नया वाहन लेने के भी योग बनते हैं। लव-लाइफ को लेकर यह सप्ताह अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें

SBI ATM Franchise: SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते हैं 70 हजार से ज्यादा

Ed.Sourabh Dwivedi
Ed.Sourabh Dwivedihttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular