दुनिया मे आये दिन हज़ारो घटनाएं घटती रहती हैं लेकिन कुछ अजीबो गरीब होती है और लोगों को हैरत में डाल देती हैं।एक ऐसे ही खबर मेक्सिको की खाड़ी से आ रही है जहाँ एक बेहद चौंका देने वाली घटना हुई।दरअसल एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे समुद्र के बीच मे आग धधकती हुई दिख रही है।आपको बता दें कि यह वीडियो मेक्सिको की खाड़ी के बताया जा रहा है जहां समुद्र में अचानक से आग की तेज लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते समुद्र का कुछ हिस्सा जलते हुए लावा की तरह दिखने लगा।
तेल की पाइपलाइन फटने से हुआ हादसा
यह हादसा मेक्सिको के खड़ी में हुआ जहां एक अंडरवाटर तेल की पाइपलाइन लीक हो जाने की वजह से आग की तेज लपटें समुद्र से उठने लगीं।जिस जगह यह हादसा हुआ वहाँ से कुछ दूरी पर ड्रिलिंग प्लेटफार्म है और यह पाइपलाइन पेमेक्स कंपनी की है।इस क्षेत्र से प्रतिदिन 7 लाख बैरल तेल निकाला जाता है और यह पेमेक्स कंपनी के कुल तेल उत्पादन का 40 फीसदी है।
बता दें कि पेमेक्स(Pemex) मेक्सिको की सरकारी तेल कंपनी है और पहले भी इस कंपनी की अन्य परियोजनाओं से इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।कुल पाँच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और आग और काबू आने के लिए नाइट्रोजन का उपयोग किया गया है।
लोगों ने कहा ‘आई ऑफ फायर‘
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चूल है और महज चंद घंटों में इस वीडियो को करोड़ो लीग देख चुके हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।वायरल वीडियो में नीले समुद्र के बीच में आग का के ऐसा गोला बना की लोग इसे आई ऑफ फायर बुलाने लगे।जाहिर है तेल की पाइपलाइन के फटने से भीषण आग निकल रही थी जिसे देखने मे ऐसा लग रहा था कि मानो पिघला हुआ गर्म लावा किसी ने समुद्र के बीच मे डाल दिवा हो।इस भयावह मंजर को देख लोग हैरत में है और वीडियो पूरे इंटेरनेट पर छाया हुआ है
Read Also :
मध्य प्रदेश में बना एशिया का सबसे लंबा हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक, जाने इसके बारे में सब कुछ