भारत हर क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास कर रहा है और आये दिन नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।भारत हर क्षेत्र में विश्व मे अपना दमखम दिख रहा है और दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।अब भारत ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का निर्माण किया और नया कीर्तिमान बनाया है।
नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड आर&डी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट(NATRiP) के अंतर्गत नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स(NATRAX)को मध्य प्रदेश के इंदौर के पीथमपुर में बनाया गया है।इस हाई स्पीड ट्रैक का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वर्चुअल माध्यम से किया।
क्यों है इसकी जरूरत?
किसी भी वाहन की स्पीड उसकी सबसे प्रमुख विशेषताओं और खासियत में से एक होती है और जाहिर से बात है कि किसी भी वाहन की स्पीड चेक करने के लिए उसका टेस्ट करना पड़ता है।तो यदि साधारण भाषा मे समझें तो इस ट्रैक पर वाहनों की गति समेत कई अन्य चीजों का परीक्षण किया जाएगा।इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस ट्रैक पर बहुत तेज गति वाले वाहनों के भी परीक्षण किया जा सकेगा यानी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इसपे अपनी रेसिंग गाड़ियों का भी परीक्षण कर सकेंगी।
अभी किसी भी वाहन को पूरी तरह से टेस्ट करने के लिए कई अलग अलग ट्रैक की जरूरत पड़ती है लेकिन इस ट्रैक पर लगभग सभी प्रकार के टेस्ट किये जा सकेंगे।इस ट्रैक को अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप बनाया गया है और यह ट्रैक किसी भी प्रकार से दुनिया के अन्य ऐसे ट्रैकों से कमतर नही है।
दुनिया मे सिर्फ ऐसे 4 हाई स्पीड ट्रैक हैं
इस तरह के ट्रैक दुनिया में बहुत कम है मध्य प्रदेश के इंदौर के पीथमपुर में बना यह हाइ स्पीड ट्रैक न सिर्फ एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड ट्रैक है बल्कि ये अपनी तरह का दुनिया का पांचवा सबसे लंबा ट्रैक है।यानी दुनिया में इस तरह के सिर्फ चार ट्रैक हैं।यह भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा और इससे कई विदेशी कंपनियाँ भारत मे आयेंगी।
Read Also: