adverb
HomeMadhya pradeshमध्य प्रदेश में धीमा हुआ कोरोना का कहर,8970 नए मामले; 84 लोगों...

मध्य प्रदेश में धीमा हुआ कोरोना का कहर,8970 नए मामले; 84 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में धीमा हुआ कोरोना का कहर,8970 नए मामले; 84 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस इन्फेक्शन के 8970 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 700,202 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से मध्य प्रदेश में 84 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या 6679 हो गई है।  

राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 1597 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1304, ग्वालियर में 492 एवं जबलपुर में 666 नए मामले आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,00,202 संक्रमितों में से अब तक 5,83,595 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 1,09,928 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 10,324 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

Read also-

Black Fungus: कोरोना महामारी के बीच ,ब्लैक फंगस को लेकर सरकार अलर्ट,जानें-

वहीं, राज्य के पन्ना जिले में रून्ज नदी में दो शव तैरते हुए पाये गये हैं। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने उनकी संक्रमण से मौत नहीं होने की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिनमें रून्ज में छह शव मिलने की बात कही गई है। ग्रामीणों एवं दोनों मृतकों के परिजन के अनुसार इन दोनों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से नहीं हुई थी। परिजनों के अनुसार शिवराम कुष्ठ रोगी था, जबकि कल्लू कैंसर से पीड़ित था। 

BUREAU CHIEF MP
BUREAU CHIEF MPhttps://www.mpnews.live/
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular