अभी हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन अटैक ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने के काम किया है।इस ड्रोन अटैक के बाद से कई रक्षा विशेषज्ञों ने ड्रोन हमलों को रोकने के लिए भारत के संसाधनों पर सवाल उठाए हैं और ड्रोन अटैक को भारत के लिए एक नई चुनौती बताया है।ऐसे में भारत ने कई विकल्पों पर ध्यान देना शुरू कर दिया जैसे इजराइल का एन्टी ड्रोन सिस्टम स्मैश प्लस आदि।
अब चूंकि भारत मे पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल करके आतंकी हमला किया गया था इसलिए भारत इस तरह के हमले से वाकिफ नही था और न यही इस तरह के ड्रोन हमले के लिए भारत के पास कोई संसाधन थे।लेकिन इस हमले के बाद से सरकार एक्शन और भारतीय सुरक्षा बल एक्शन में आ गए हैं।लेकिन इसी बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आई।दरअसल हैदराबद की एक निजी कंपनी ग्रीन रोबोटिक्स ने देश का पहला स्वदेशी एन्टी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है।
‘इंद्रजाल’ बनेगा ड्रोन का काल
ग्रीन रोबोटिक्स(Green Robotics) ने इंद्रजाल नाम का पहला स्वदेशी एन्टी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है और ये सिस्टम दुश्मनों के ड्रोन के लिए काल है।इसे अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया है तथा इसे इजराइल के एन्टी ड्रोन सिस्टम की टक्कर का बताया जा रहा है।कंपनी के मुताबिक इस सिस्टम को विकसित करने में 8 साल का समय लगा।यह प्रणाली नए पीढ़ी के हथियारों व ड्रोन विमानों जिनमें आर्टिफीसियल इटेलीजेंस और रोबोटिक्स का इस्तेमाल किया गया हो, का मुकाबला करने में सक्षम है।
एक साथ कई ड्रोन विमानों को मार गिरा सकता है
इंद्रजाल एक आधुनिक व उन्नत तकनीक से लैस एन्टी ड्रोन सिस्टम है और इसमे के विशेषताएं हैं।यह ड्रोन 1000 से 2000 वर्ग किमी के क्षेत्र में उड़ रहे ड्रोन विमानों को ट्रैक करके उन्हें मार गिराने में सक्षम है।यह एक साथ कई ड्रोन विमानों को मार गिरा सकता हैं।यह ड्रोन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके अपने आप ड्रोन विमानों को ट्रैक करता है,टारगेट लॉक करता है और फिर उन्हें मार गिराता है।यह एक जाल जैसा नेटवर्क बना लेता है और हर मैसम में काम कर सकता है।
Read Also:
सिंगापोर ने कोरोना महामारी को घोषित किया एंडेमिक,अब रोज के कोरोना केस नही रिकॉर्ड करेगा सिंगापोर