भारत बहुत तेजी से विकास कर रहा है अपने लोगों की जीवन शैली(Standard of Living) को बेहतर बनाने में लगा हुआ।ये तो पूरी दुनिया मानती है कि भारत में टैलेंट की कमी नही और ऐसा कोई काम नही जो भारतीय न कर सकते हैं।बल्कि कुछ काम तो ऐसे हैं जो सिर्फ भारतीय ही कर सकते हैं।भारत को इंजीनियर और डॉक्टर्स का देश ऐसे ही नही कहा जाता।हमारे ओएस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर्स व डॉक्टर्स हैं जो न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपना हुनर बिखेर रहें हैं।अब हाल ही में गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर भारत का पहला 5 सितारा होटल(5 star hotel) बना के भारतीय इंजीनियरों व कुशल कारीगरों ने एक अद्भुत काम करके दिखाया है।
वर्ल्ड क्लास स्टैण्डर्ड का होगा ये होटल
भारत का टूरिज्म क्षेत्र(tourism industry) बहुत बड़ा है व ये आगे चलकर भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बदलने का दम रखता है।आज दुनियाभर से करोड़ों लोग भारत घूमने आते हैं और भारत दुनिया में एक एहम टूरिस्ट डेस्टिनेशन(tourist destination) के रूप में उभरा है।लेकिन भारत अपने खराब इंफ्रास्ट्रक्चर(infrastructure) और सुविधाओं की वजह से अमेरिका और चीन जैसे देशों से पीछे है।भारत में अभी भी वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, सुख सुविधाएं,ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कें आदि की कमी है,जिसकी वजह से भारत का टूरिज्म क्षेत्र बढ़ तो रहा है लेकिन अपनी पूरी क्षमता से नही।
दुनियाभर की कई रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर चुकी हैं कि भारत का टूरिज्म क्षेत्र आने वाले कुछ वर्षों में इतना तेज गति से बढ़ेगा की कई देशों को भारत पीछे छोड़कर दुनिया का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।इसी को ध्यान में रखते हुए व टूरिस्ट को और सुविधाएं देने के लिए भारत लगातार इंफ्रास्ट्रक्टर जैसे वर्ल्ड क्लास होटल, रेस्टोरेंट, ट्रेन, मेट्रो,ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कें,एक्सप्रेस वे आदि पे ध्यान दे रहा है।इसकी शरुआत गांधीनगर रेलवे स्टेशन से हो गयी है जहाँ यात्रियों को ट्रेन से उतरकर कहीं दूर जाने की जरूरत नही और उन्हें स्टेशन पर ही वर्ल्ड क्लास व अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होटल मिल जाएगा।
जानें इस 5 सितारा होटल की विशेषताएं
जैसा कि हमने आपको बताया इस होटल को वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।इस होटल की सबसे पहली और एहम विशेषता यह है कि इस होटल की बिल्डिंग गांधीनगर की सबसे ऊंची इमारत है यानी आप आसानी से इस होटल से पूरा गांधीनगर देख सकते हैं।इस होटल में 300 कमरों के साथ साथ बुक स्टाल,खाने पीने का स्टाल समेत सभी सुख सुविधाएं हैं।इस होटल को बाहर व अंदर दोनों ही तरफ से बेहद सुंदर और आकर्षित बनाया गया है जो कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है।आपको बस ट्रेन से उतरना है और सीधे 5 सितारा होटल में पहुँच कर आनंद उठाना है।
यह भी पढ़ें