पाकिस्तान और टर्की की नई नई दोस्ती खूब सुर्खियों में है।चीन के बाद पाकिस्तान का यदि कोई दोस्त है तो वो टर्की है।पाकिस्तान और टर्की कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं फिर चाहे वो हथियार बनाना हो,एक दूसरे के दुश्मन के खिलाफ खुलकर बोलना हो या आतंकवाद फैलाना हो।अब पाकिस्तान और टर्की की एक और करतूत सबके सामने आ गयी है।दरअसल अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है।अमेरिका की इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और टर्की अब बच्चों को फौज में भर्ती करके चाइल्ड आर्मी बना रहे हैं।
पाकिस्तान की पुरानी आदत है बच्चों का इस्तेमाल करके आतंकवाद फैलाना
टर्की का तो पता नही लेकिन पाकिस्तान के विषय में इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि अपने मकसद के लिए बच्चों का इस्तेमाल करना पाकिस्तान के लिए नई बात नही है।अब कश्मीर में ही कई बार नाबालिग बच्चों के हाथ मे बंदूक, पत्थर व गोल बारूद देखा गया है।बच्चों के सहारे पाकिस्तान ने कश्मीर में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।बस फर्क इतना था कि पाकिस्तान ये सब काम आतंकी संगठनों के जरिये करवाता था लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक पाकिस्तान सीधे तौर पर बच्चों की आर्मी यानी चाइल्ड आर्मी बना रहा है।
अमेरिका ने टर्की और पाकिस्तान को डाला Child Soldier Recruiter List में
पाकिस्तान वैसे ही दुनिया भर की जितनी भी खराब सूची है उसमें शुमार है उसके बावजूद पाकिस्तान का मन नही भरता।अब अमेरिका ने चाइल्ड आर्मी बनाने का कारण पाकिस्तान को अपनी बाल सैनिक सुरक्षा कानून(CSPA) की एक सूची Child Soldier Recruiter List में डाल दिया है।इस सूची में आने से पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।अमेरिका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक जिन देशों को इस सूची में डाला गया है उन ओर अगले वर्ष से कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे।बता दें कि पाकिस्तान के साथ साथ टर्की को भी इस सूची में डाल गया है।
Read Also:
इजराइल ने मचाया धमाल,सैनिकों को अदृश्य कर देने वाली तकनीक की विकसित