बड़ी-बड़ी IT कंपनिया जैसे गूगल,फेसबुक,व्हाट्सएप्प,ट्विटर आदि ने पूरी दुनिया मे अपना ऐसा जाल बिछाया है कि कोई भी देश ऐसा नही है जहां इन कंपनियों की पहुंच न हो।इन कंपनियों ने दुनियाभर के बाजारों में अपना एकाधिकार स्थापित कर लिया है तथा छोटी कंपनियों के लिए दरवाज़े बन्द कर दिए है।इसलिए अब दुनियाभर के देश इन बड़ी बड़ी IT कंपनियों के खिलाफ कठोर कदम उठा रहे हैं।इसी कड़ी में फ्रांस ने गूगल पे एक मोटा जुर्माना लगाया है।
क्यों लगाया गूगल पर जुर्माना?
दरअसल ये जितनी भी बड़ी बड़ी IT कंपनियां इनके पास न तो पैसे की कमी होती है और न ही इनके पास यूज़र्स की कमी होती है क्योंकि ऐसी बड़ी बड़ी कंपनियों के करोड़ो यूज़र्स दुनियाभर में होते हैं इसलिए ये अपने आपको ही सब कुछ समझ लेती है,ये अपने आगे किसी की भी बात नही मानती यहाँ तक कि देश की सरकार व नेताओं को भी कुछ नही समझती।
ऐसा ही एक मामला फ्रांस से आया है जहां पर गूगल(Google) ने एडवरटाइजमेंट मार्केट में अपनी पावर का दुरुपयोग किया है।इसी को लेके फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर ने गूगल पे 268 मिलियन डॉलर यानी 26.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है।गूगल पर यह भी इंतजाम लगा है कि वह अपने कम्पटीटर और मोबाइल साइट्स के पब्लिशर और एप्लीकेशन यूनिट्स को दंडित करते हैं तथा उन्हें आगे बढ़ने नही देते।\
भारत मे क्या है स्तिथि?
भारत ने भी ऐसी कंपनियों को लेके IT मंत्रालय ने नयी गाइडलाइन्स निकाली हैं जिसको लेके कई बार विवाद भी खड़ा हो चुका है।
Read Also:
अमेरिका का बाहुबली Romeo MH-60R हेलीकॉप्टर जुलाई में आएगा भारत, नौसेना की ताकत में होगा इज़ाफ़ा